November 28, 2023
Uncategorized

Chhttisgarh

Spread the love

जंगल में मंगल करते सात जुआरी चढे पुलिस के हत्थे

बब्बी शर्मा:-कोण्डागाँँव,

पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव-बालाजी राव के निर्देशन में,अति0 पुलिस अधीक्षक-अनंत कुमार साहू के मार्गदर्शन में एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोण्डागांव श्रीमति निकिता तिवारी के नेतृत्व में असमाजिक तत्वों पर लगातार कार्यवाही की जा रही हैं. इसी क्रम में आज मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर कि ग्राम जोन्धरापदर के जंगल मेंं एवं ग्राम डोगरीपारा के भालु डोगरी जंगल में जुआरी पैसा का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैंं।
सूचना मिलने पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोण्डागांव श्रीमति निकिता तिवारी के नेतृत्व में टीम गठित कर घटना स्थल की घेराबंदी की गयी जहां पर कुल ०७जुआरी १.करण उइके पिता स्व0 आर एस उइके २. बिन्देश देवांगन पिता लखमू राम देवांगन ३. गणेशराम गणपति पिता स्व0 जगदेव गणपति ४.प्रकाश वैष्णव पिता सांवल दास वैष्णव ५. हिरापात्र पिता केशव प्रसाद पात्र ६.राजेश रेडडी पिता राजू रेडडी ७. शिवा सेठिया पिता अलागर स्वामी सेठिया सभी निवासी कोण्डागांव को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिनके कब्जे से १२४००=००रूपये जप्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध १३ जुआ एक्ट की कार्यवाही कर आरोपीगणो से १२४००=००रूपये नगदी व ताश के ५२ पत्ती को जप्त किया गया, साथ ही सभी आरोपियों के विरूद्ध धारा १५१ के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गयी।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी नरेन्द्र पुजारी, उप निरीक्षक नरेन्द्र साहू, उप निरी0 रवि पाण्डेय, सउनि सुदर्शन मजूमदार, प्र0आर0 ८९हेमु साहू, आर0 ४३१वेदराम चंदेल का योगदान सराहनीय रहा।

Related posts

नक्सलियों ने भैरमगढ़ इंद्रावती टाइगर रिजर्व परिक्षेत्र अधिकारी की धारदार हथियार से हत्या कर दी , मजदूरी भुगतान करने गए थे कोंडरोंजी, इलाके में दहशत का माहौल

jia

बस्तर में बूथ लेबल चुनाव प्रक्रिया में दक्ष बस्तर प्रशासन,सरकार, कोरोना संक्रमण जांच-उपचार में धीमी क्यों?मुक्तिमोर्चा

jia

जिला कलेक्टर टीम सहित पहुचे ढोलकल,
लिए आशीर्वाद दिए निर्देश

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!