विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में किया गया पौधारोपण

जिया न्यूज़:-दंतेवाडा/गीदम,
गीदम:-विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में आज जनपद पंचायत गीदम में जनपद पंचायत सीईओ डी पी पटेल द्वारा व जनपद पंचायत गीदम के सभी कर्मचारियों द्वारा पौधा रोपण किया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत गीदम के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। वही विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में वन विभाग द्वारा भी गीदम से बारसुर मार्ग में पौधा रोपण किया गया। इस दौरान वनमडंलाधिकारी दंतेवाड़ा संदीप बलगा, उपवनमडंल अधिकारी गीदम शेखर स्वरुप, परिक्षेत्र अधिकारी गीदम सुखदास नाग, एवं गीदम परिक्षेत्र के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।