निजी शाला संचालक ने की पत्रकारों से बदसलूकी

बब्बी शर्मा:-कोंडागांव,
कोण्डागांव:-विगत दिनोंं फरसगांव आदेश्वर पब्लिक स्कूल की प्राचार्या सोनाली पाण्डे तथा कर्मचारियों द्वारा पत्रकार से समाचार संकलन के दौरान देख लेंगे, उठवा लेंंगे,जान से जाओगे जैसे शब्दों का उपयोग करते हुए धमकाने बतमीजी करने संबंधी प्राथमिक सूचना थाना फरसगांव में देते हुए कार्यवाही की माँग की थी।
जब शाला संचालक से उक्त विषय में फोन पर बात कर जानकारी माँगी व वक्तव्य देने कहा तो उन्होंने कहा कि मै कोण्डागांव के स्कूल में हुँ आप लोग आ कर मेरा पक्ष,वक्तव्य जान सकते है.परन्तु जब मीडिया कर्मी आदेश्वर पब्लिक स्कूल कोण्डागांव(चिखलपुटी)पहुचे तो संचालक द्वारा पूर्व नियोजित षड्यंत्र अनुसार शाला परिसर मेंं ऊंची आवाज में चिल्लाते हुए अभद्रता की व कार्यरत कर्मचारियों से पत्रकारों को बाहर निकालने को कहा।
इस प्रकार की अभद्रतापूर्ण व्यवहार से जिले के सभी मीडिया कर्मियों में रोष व्याप्त है,कोण्डागांव जिले के पत्रकारों ने बैठक आहुत कर प्रशासन से हस्तक्षेप करने हेतु पत्र प्रेषित करने का मन बना लिया है।