मानिकपुरी पनिका समाज ने संत कबीर का प्राकट्य उत्सव हर्षोल्लास के साथ सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुये मनाया
संत कबीर के बताये मार्ग में चलने की ली गयी शपथ

जिया न्यूज़:-दंतेवाडा/गीदम,
गीदम:-संत कबीर का प्रकाट्य दिवस मानिकपुरी पनिका समाज गीदम द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजित किया गया। लेकिन इस वर्ष यह उत्सव बहुत ही सादगी पूर्ण व सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुये मनाया गया। संत कबीर जी का प्रकाट्य उत्सव इस वर्ष नव निर्मित कबीर सत्संग भवन गीदम में आयोजित किया गया। संत कबीर के छायाचित्र की विधिवत रूप से पूजा – अर्चना की गयी। इस दौरान संत कबीर के मानवता के संदेश को अपने जीवन मे उतारने और उनके बताये मार्ग में चलने की शपथ ली गयी। समाज के जिला अध्यक्ष मनराखन दास मानिकपुरी ने बताया कि जिस समय देश में धार्मिक कर्मकांड और पाखंड का बोलबाला था ऐसे समय में संत कबीर ने हिंदू और मुस्लिम दोनों के पाखंड के खिलाफ आवाज उठाई लोगों के मन में भक्ति भाव का बीज बोया था। प्रतिवर्ष ज्येष्ठ पूर्णिमा को संत कबीर के जन्मोत्सव को कबीर जयंती के रुप में मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि संत कबीर ने हमेशा बाह्य आडंबरों का विरोध करते हुए ईश्वर को समझने की शिक्षा दी । संत कबीर जी के अनुसार भगवान को खोजने के लिए हमें दर दर भटकने की जरूरत नहीं हैं बल्कि ईश्वर हमारे पास ही है। इस दौरान मानिकपुरी पनिका समाज के जिलाध्यक्ष मनराखन दास मानिकपुरी, संरक्षक लक्ष्मी दास पटेल, दिनेश्वर दास मानिकपुरी, पन्नालाल महंत, पीताम्बर दास एवं समाज के सभी महिला – पुरूष व बच्चे उपस्थित रहे।