November 30, 2023
Uncategorized

Chhttisgarh

Spread the love

उप पुलिसअधीक्षक नक्सलऑपरेशन ने किया थानों निरीक्षण,कर्मचारियों की समस्यों किया निराकरण

बब्बी शर्मा:-कोण्डागांव,

कोण्डागांव:-पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव बालाजी राव (भा. पु.से.) के पालनार्थ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार साहू के मार्गदर्शन पर उप पुलिस अधीक्षक (नक्सलऑपरेशन) दीपक मिश्रा द्वारा थाना विश्रामपुरी व पुलिस चौकी बांसकोट का अर्धवार्षिक निरीक्षण कोरोना संक्रमण के खतरे को ध्यान में रखकर शारीरीक दूरी का पालन करते हुए किया गया. निरीक्षण के दौरान कार्यरत कर्मचारियों को छोड़कर शेष सभी कर्मचारियों से उनकी समस्याओं के बारे में चर्चा कर मौके पर उनकी समस्याओं के निराकरण संबंधित प्रस्ताव तैयार किया, उनके द्वारा अच्छी गणवेश और अच्छे कानूनी जानकारी रखने वाले कर्मचारियों के लिये ईनाम प्रतिवेदन तैयार किया गया और उन्हे कोरोना वायरस से संक्रमण से खुद का बचाव करते हुुए डुयुटी करने का उपाय बताया गया तथा तनाव दूर करने के लिये नियमित तौर पर योगा व खेल खेलने हेतु प्रोत्साहित किया व तथा सभी कर्मचारियों से व्यक्तिगत चर्चा कर उनके व्यावसायिक और निजी जीवन की समस्याएं भी सुनी ।
उप पुलिस अधीक्षक (आप्स) द्वारा थाना व चौकी के सभी रजिस्टरों का निरीक्षण कर आर्म्स एम्युनेशन का भौतिक सत्यापन किया गया व दस्तावेजों और आर्म्स एमुनेशन के रख रखाव के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। उनके द्वारा विगत दिवस के विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर चौकी बांसकोट में वृक्षारोपण किया इस दौरान साथ में थाना प्रभारी विश्रामपुरी श्री भापेन्द्र साहू चौकी प्रभारी श्री प्रमोद कतलम व समस्त कर्मचारी भी उपस्थित रहे ।

Related posts

खाद्य एवं कृषि उपज मंडी दंतेवाड़ा ने किया अवैध धान जप्त ,
जिला कलेक्टर के निर्देश में सख्त कार्यवाही

jia

जिला स्तरीय कंवर समाज के वार्षिक स्नेह सम्मेलन का हुआ आयोजन

jia

बस्तर टाइगर शहीद महेन्द्र कर्मा को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
जयकारों के गूंज के साथ ही बस्तर टाइगर के कार्यो व शहादत को किया गया याद

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!