हत्या और अपहरण के मामले में शामिल माओवादी जनमिलिशिया सदस्य गिरफ्तार
बासागुड़ा थाना क्षेत्र के चिल्कापल्ली के जंगल से किया गिरफ्तार

जिया न्यूज़:-बीजापुर,
बीजापुर:-जिला पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत जिला बल और सीआरपीएफ की 168वी बटालियन के जवानों की संयुक्त पुलिस टीम ने एक माओवादी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। दरअसल पुलिस की संयुक्त पुलिस पार्टी तिमापुर, पुतकेल, चिल्कापल्ली की ओर सर्चिंग के लिये निकली थी इसी दौरान बड़ी कामयाबी मिली। जवानों ने हत्या, अपहरण और आगजनी की घटना में शामिल स्थाई वारंटी नक्सली नुप्पो विच्चैम को बासागुड़ा थाना क्षेत्र के चिलकापल्ली के जंगल से घेराबंदी करके गिरफ्तार किया है।