सीआरपीएफ 195 बटालियन के जवानों ने दिखाई दरियादिली दुर्घटनाग्रस्त ग्रामीणों का किया उपचार
ग्रामीणों की सेवा करते सीआरपीएफ 195 के जवान ग्राम मेटापाल में


जिया न्यूज़:-सुभाष यादव-दंतेवाडा,
दंतेवाड़ा- इस कोविड- 19 के महामारी के दौर में जब अस्पताल प्राथमिक उपचार केन्द्रों में कोरोना वायरस लोगों का उपचार चल रहा है। इस परिस्थिति में एम्बुलेंस एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध नही है। ऐसी स्थिति रास्ते पर दुर्घटनाग्रस्त मेटापाल के ग्रामीणों का सीआरपीएफ 195 के जवानों ने दिखाई दरियादिली दुर्घटनाग्रस्त ग्रामीणों का किया उपचार सकुशल ग्रामीणों को उनके घरों तक छोड़ा गया केम्प के प्रमुख सीईओ साहब के नेतृत्व में पूरी कार्य को पूण किया गया। ग्रामीणों का जवानों के प्रति जो द्वेष की भवना होती है। आज खत्म होती नजर आई, स्थानी ग्रामीण ने जवानों के सहयोग से खुशी जाहिर किया। सीआरपीएफ 195 बटालियन के जवानों द्वारा और भी जनहित में कार्य किये जा रहे है। नक्सली क्षेत्र के ग्रामीण आदिवासी का जवानों पर भरोसा हो। जिसका पूर्णता प्रमाण आज देखने को मिला।