December 4, 2023
Uncategorized

Chhttisgarh

Spread the love

मेडिकल कालेज में केमिकल खरीदी प्रक्रिया की उच्च स्तरीय जांच करवाएं कलेक्टर बस्तर – मोर्चा

मीडिया में छपे खबर के अनुसार ,मेडिकल कालेज स्टाफ की सलिप्ता जांच को कर रही है। प्रभावित

बस्तर अधिकार सयुक्त मुक्ति मोर्चा जाँच दल गठित कर अपने स्तर पर भी करेगा जांच

मेडिकल कालेज को जांच एजेंशी बनाना पूरे मामले को दबाने का प्रयाश -मोर्चा

जिया न्यूज़:-जगदलपुर,

जगदलपुर:-मेडिकल कालेज जगदलपुर में विभागीय स्टाफ के द्वारा फर्म बनाकर अपने ही विभाग में सप्लाई की खबर विगत दिनों अखबार की सुर्खियां बटोर रही है। शिकायतकर्ता के द्वारा बलिराम मेडिकल कॉलेज के बायोकेमेस्ट्री विभाग में बड़े भ्र्ष्टाचार की शिकायत करते हुए एक प्रोफेसर पर गम्भीर आरोप लगाए गए है। शिकायत में कहा गया है। की विभाग में केमिकल खरीदी में लाखो की सप्लाई स्थानीय प्रबंधन से मिलीभगत कर खरीदी नियमो को ताक में रख किया गया है। जिस फर्म के द्वारा यह कार्य किया गया है। उसका रिश्ता उसी विभाग के एक प्रोफेसर से जुड़ा हुआ है। शिकायतकर्ता का आरोप है। कि की विगत तीन वर्षों से यह नियम विरोधी कार्य चल रहा है। जिसे दबाया गया है। पत्र में लिखा गया है। कि 1करोड़ 90लाख के आसपास की ख़िरीदी विभागीय स्टाफ के द्वारा अपने बनाये गए फर्म के माद्यम से निर्धारित दर से भी अधिक दर पर खरीदी गई है। व जो सहायक कोटेशन पूरे खरीदी प्रक्रिया में इस्तेमाल किये गए है। उनमें भी गम्भीर चूक की गई है। मेडिकल कालेज प्रबंधन ने शिकायत के मिलते ही एक तीन सदस्यों की जांच टीम गठित की है। जो सम्बंधित शिकायत पर जांच कर रही है। वही शिकायकर्ता का आरोप है। कि 1करोड़ 90 लाख का भुकतान भी सम्बंधित फर्म को कर दिया गया है। वही कालेज प्रबंधन ने जिन तीन सदस्यों को जांच का जिमा सौपा है। वह सम्बंधित प्रोफेसर के कलीग है। ऐसे में जांच की गम्भीरता व निष्पक्षता पर सवाल उठ रहे है। बस्तर अधिकार सयुक्त मुक्ति मोर्चा के सयोजक व प्रवक्ता नवनीत चाँद ने मीडिया में छपी खबर का हवाला दे विषय की गम्भीरता को समझते हुए जिला कलेक्टर बस्तर से यह अपील की है। कि बलिराम कश्यप मेडिकल कॉलेज के बायोकेमेस्ट्री विभाग में केमिकल खरीदी में हुए भरस्टाचार के आरोपो को गम्भीरता से लेते हुए एक उच्च स्तरीय जांच दल बना कर इस मामले की जांच करवाये। सम्बंधित विभाग की जांच दल की जांच रिपोर्ट पर सदेह का स्थिति को देखते हुए मेडिकल कालेज प्रबंधन को इस जांच से दूर रखा जाए। मोर्चा के प्रवक्ता ने कहा कि मोर्चा मामले की गम्भीरता को देखते हुते संघटन का भी एक जांच दल गठित कर सचाई का पता लगाएगा वही ,कलेक्टर बस्तर से मिल पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कर कार्यवाही हेतु ज्ञापन सौपेगा

Related posts

संतोष टोप्पो को भारतीय रत्न अवार्ड 2022
बचपन से कला में रही रुचि
वर्तमान में खैरागढ़ संगीत विद्यालय के छात्र

jia

राज्य स्तरीय बॉक्सिंग में दिव्यांश ने सिल्वर मेडल जीत कर जिले का नाम किया रोशन

jia

टेटम दुर्घटना में घायलों और मृतकों के परिवार को मुआवजा राशि शीघ्र अतिशीघ्र दिया जाये एवं बच्चो को मुफ्त शिक्षा दे प्रशासन – डॉ नंदकुमार साय

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!