October 5, 2023
Uncategorized

Chhttisgarh

Spread the love

मनरेगा कार्य में 41 हजार से अधिक श्रमिकों को मिला रोजगार

रोजगार दिवस मनाया गया मनरेगा श्रमिकों द्वारा

जिया न्यूज़:-जगदलपुर,

जगदलपुर:-महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी (मनरेगा) योजनांतर्गत बस्तर जिले के सातों विकासखण्ड के 372 ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत् 1658 कार्य चल रहे हैं। जिसमें सक्रिय रूप से 76 हजार 931 जाॅब कार्ड धारक है एमआईएस रिपोर्ट के अनुसार 41 हजार 855 मजदूर मनरेगा में कार्य कर रहे हैं। सर्वाधिक कार्यरत् मजदूर प्रतिशत के आधार पर बास्तानार विकासखण्ड है। जिले में मनरेगा के तहत् कार्य करने वाले श्रमिकों द्वारा रोजगार दिवस (07 जून) मनाया गया। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में रोजगार दिवस मनाकर जॉब कार्डधारियों, ग्रामीणों को उनके अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों में ग्रामीणों की अधिक से अधिक सहभागिता बढ़ाने कहा गया। रोजगार दिवस आयोजन के दौरान ग्रामीणों ने मनरेगा के कार्यों में रोजगार प्राप्त करने के लिए मांगपत्र भी भरकर दिए। इस अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, कार्य स्थल पर हाथ धुलाई हेतु पानी और साबुन सेनेटाईजर का उपयोग करने का शपथ भी लिया गया।

Related posts

बीजापुर के विधायक विक्रम शाह मंडावी ने विधान सभा मे उठाया जाति के मात्रात्मक त्रुटि का मुद्दा विधानसभा में पहली बार उठा आदिवासियो के जाती के नाम मे मात्रात्मक त्रुटि का सवाल महार, माहरा, तेलंगा और परधान जाति के लोग जाति सुधार की लंबे समय से मांग कर रहे है।

jia

हत्या का प्रयास, लूट, बलवा में जहां दिखाई दी कमी
हत्या, अनाचार, अपहरण आदि में आई तेजी, आईजी ने कहा तैयार करेंगे नई रणनीति
बस्तर रेंज आईजी ने दिया सालभर का लेखा जोखा

jia

ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज लॉन टेनिस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के 9 खिलाड़ी भाग लेंगे
खिलाड़ियों में बस्तर जिले के डॉक्टर केएल आज़ाद भी है शामिल

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!