कुआकोण्डा थाना क्षेत्र से एक लाख का इनामी माओवादी गिरफ्तार
सरपंच के पति की हत्या में था शामिल

जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे हैं नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत थाना कुआकोण्डा की टीम एवं सीआरपीएफ 195वी बटालियन कैंप बड़े गुडरा की संयुक्त पुलिस पार्टी द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना कुआकोण्डा क्षेत्र के ग्राम बड़े छोटे गुडरा से माओवादी डीएकेएमएस अध्यक्ष भीमा माडवी उर्फ टिगो पिता टिगो मुड़ा माड़वी उम्र 47 वर्ष निवासी छोटे गुडरा पटेल पारा थाना कुआकोण्डा को घेराबंदी करके गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। गिरफ्तार माओवादी 30 अगस्त 2019 को रात्रि के समय अपने दस पंद्रह माओवादी साथियों के साथ मिलकर छोटे गुडरा के सरपंच हिड़मे मंडावी निवासी चालकीपारा छोटे गुडरा के घर में घुसकर सरपंच हिड़मे मंडावी के पति लखमा मंडावी को पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाकर मारपीट कर धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या करने में शामिल था। छत्तीसगढ़ शासन की इनाम पालिसी योजना के तहत डीएकेएमएस अध्यक्ष पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित है।