November 30, 2023
Uncategorized

Chhttisgarh

Spread the love

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिला पुलिस गढ़ रही सफलता के नित नये आयाम

अतर्राज्यीय गांजा तस्कर को ट्रक सहित धर दबोचा

बब्बी शर्मा:-कोंडागांव,

कोण्डागांव:-जिला पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव बालाजी राव के आदेशानुसार एवं अति.पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार साहू एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोण्डागांव निकिता तिवारी के मार्गदर्शन में जिले में गांजा तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत सिटी कोतवाली कोण्डागांव के प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र पुजारी को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि एक कत्थे रंग के आयशर ट्रक क्र. HR 39 डी 7355 में कुछ लोग मादक पदार्थ गांजा छिपाकर मलकानगिरी से जगदलपुर हो कर कोण्डागांव के रास्ते रायपुर की ओर जा रहे हैं। कोण्डागांव पुलिस द्वारा ग्राम चिखलपुटी में PRA कंपनी NH 30 मेन रोड केअस्थायी शिविर के पास नाकाबंदी कर जगदलपुर की तरफ से आ रहे एक कत्थे रंग के आयशर ट्रक क्रमांक HR 39 डी 7355 को रोककर तलाशी लेने पर ट्रक में अवैध रूप से रखा प्रतिबन्धित मादक पदार्थ मिला।
वाहन को रमेश कुमार सरोया चला रहा था ट्रक के पीछे डाला से 150.4 कि.ग्रा.गांजा कीमती 7 लाख 50 हजार रूपये एवं ट्रक क्रमांक HR 39 D 7355 कीमती 10 लाख रूपये कुल जुमला कीमती 17,50,000 (17 लाख 50 हजार रू ) रूपये को बरामद कर जप्त किया गया। आरोपी रमेश कुमार सरोया पिता स्व. बलवंत सिंह सरोया उम्र 29 वर्ष जाति नाई हाल निवासी अशोक विहार फेस 03 गली नं. बी -6 गुडगांव थाना सेक्टर 05 गुडगांव(हरियाणा) स्थाई पता ग्राम खरकपुनिया तह. थाना बरबाला पो. हिसार, हरियाणा को धारा 20 ( बी ) नार. एक्ट के अंतर्गत दण्डनीय अपराध होना पाये जाने से गिरफ्तारी कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।प्रकरण की विवेचना कोडांगाव पुलिस द्वारा की जा रही है इस अपराध में संलिप्त अन्य आरोपीयों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। इस कार्यवाही में निरीक्षक नरेंद्र पूजारी थाना प्रभारी कोंडागांव एवं उप निरीक्षक रवि पांडेय यातायात प्रभारी कोडांगाव एवं उनकी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।टीम की इस संयुक्त कार्रवाई की पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशंसा की गई है।

Related posts

Chhttisgarh

jia

ग्रामीणों की समस्या जानने कटेकल्याण के बड़े गुडरा पहुंचे मुड़ामी

jia

चेकपोस्टों में हो 24 घंटे जांच-कलेक्टर
कान्ट्रेक्ट ट्रैसिंग के कार्य में कोताही नहीं बरतने के निर्देश
जिला स्तरीय कोरोना टास्क फोर्स की बैठक

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!