November 30, 2023
Uncategorized

Chhttisgarh

Spread the love

भाजयुमो बस्तर ज़िला स्तरीय वर्चुअल रैली करने हेतु बैठक हुई सम्प्पन

जिया न्यूज़:-जगदलपुर,

जगदलपुर:- भाजयुमो बस्तर जिला द्वारा वर्चुअल रैली करने हेतु बैठक भाजपा कार्यालय जगदलपुर में सम्प्पन की गई।भाजयुमो जिला अध्यक्ष रजनीश पाणिग्रही जी ने कहा हम सब जानते है कि कोरोना के इस संक्रमण से हम सब पूरी शक्ति के साथ जूझ रहे है व इस पर विजय पाने का प्रयास भी कर रहे है। वर्तमान परिस्थिति के अनुसार आगामी कुछ महीनों तक हम सबको अपनी संगठनात्मक गतिविधियां भी सोशल मीडिया के माध्यम से ही करनी होगी, जैसा कि हमारे राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व द्वारा रैली, बैठके, सभाएँ इत्यादि की जा रही हैं।
भाजयुमो जिला बस्तर ने भी अपनी गतिविधियों को गति प्रदान करने हेतु प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर आगामी 13 जून शनिवार को शाम 05 से 06 बजे तक जिला स्तरीय वर्चुअल रैली का आयोजन किया जा रहा है ,जिसमें हम सभी जिला पदाधिकारी, मंडल प्रभारी, जिला कार्यसमिति व विशेष आमंत्रित सदस्य ,मंडल अध्यक्ष,महामंत्री,मंडल पदाधिकारी,शक्ति केंद्र संयोजक व सह संयोजक, बूथ अध्यक्षो के साथ उनकी पूरी टीम को भी इस रैली में शामिल करना तय हुआ है। जिससे ज्यादा ज्यादा से लोग इस रैली का लाभ उठा सकेंगे। हम सबको अपने मोबाइल से ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्वयं बात करके उन्हें लिंक शेयर करना बैठक में तय हुआ है ।
यदि किसी प्रकार से कोई परेशानी या तकनीकी समस्या आने पर जिला सोशल मीडिया संयोजक श्री आनंद झा जी ( 9617435614 ) एवम प्रकाश झा जी(9340843262)पर सम्पर्क कर सकते है।
यह रैली facebook, Twitter, youtube पर लाइव होगा जिसके लिंक आप सबको जल्द ही भेजने की बात कही गई है
छत्तीसगढ़ प्रदेश से प्रभारी के रूप में विक्रांत सिंह एवम दीपक बैस जी रहेंगे।
इस बैठक में मनीष पारख, संग्राम सिंह राणा,रजनीश पाणिग्राही,नरसिंग राव,अविनाश श्रीवास्तव,प्रकाश रावल,आनंद झा,प्रकाश झा,रिंकू शर्मा एवम अमित तिवारी उपस्थित थे

Related posts

राज्यपाल सुश्री उइके ने माटी पुजारी और राजमाता का किया सम्मान

jia

टूलकिट मामला भाजपा नेताओं पर झूठे आरोप के विरोध में भाजपा नेताओं द्वारा जिले में किया जा रहा धरना प्रदर्शन

jia

घबराएं नहीं, प्रशासन आपके साथ है -जिला कलेक्टर

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!