वर्चुअल रैली में जुड़ने हेतु कार्यकर्ताओं को दी गयी आवश्यक जानकारियां

जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/गीदम,
जिला भाजपा आईटी सेल द्वारा किरंदुल एवं बचेली मंडल में आगामी समय मे होने वाली ऑनलाइन वर्चुअल रैली को लेकर विस्तार रूप से चर्चा की गई। इस चर्चा में आईटी सेल के जिला संयोजक कृष्णकांत शिवहरे व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से सिस्को वेबेक्स एप्लीकेशन डाउनलोड कर ज्यादा से ज्यादा लोगो को प्रत्येक मंडल से मीटिंग में जुड़ने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा मीटिंग नंबर भेजे जाने पर मंडल अध्यक्ष को सूचित किया जायेगा। कोरोना जैसी महामारी में पार्टी की आईटी सेल विशेष भूमिका निभा रही है। एवं कार्यकर्ताओ को सोशल मीडिया के माध्यम से सक्रीय रहने के लिये प्रेरित कर रही हैं। इस वर्चुअल रैली के विधानसभा प्रभारी राहुल असरानी भी साथ मौजूद रहे एवं कार्यक्रम की जानकारी कार्यकर्ताओं को दी। उनके द्वारा बताया गया की प्रदेश संगठन के आदेशअनुसार सभी मंडलो से हर एक कार्यकर्ता को मीटिंग में सक्रिय रूप से जुड़ना है आगामी कुछ समय तक इस महामारी में बैठक कर पाना संभव नहीं होगा इसलिये सोशल मीडिया के माध्यम से सभी कार्यकर्ताओं को जुड़ना है। आज यह मोदी सरकार की डिजिटल इंडिया योजना के कारण ही संभव हो पाया है। मोदी सरकार के छः वर्ष के ऐतिहासिक एवं सफल कार्यकाल के उपलक्ष्य में प्रदेश नेतृत्व इस वर्चुअल रैली के माध्यम से सभी कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करेंगा। चर्चा के दौरान सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखा गया तथा मास्क एवं सेनैटाईजर का उपयोग किया गया।