कोण्डागांव बिग ब्रेकिंग
भारत-तिब्बत-सीमा-पुलिस बल २९वीं वाहिनी के जवान का टेस्ट,आया कोरोना पॉजिटिव


जिया न्यूज़-बब्बी शर्मा:-कोंडागांव,
कोंडागांव:-भारत-तिब्बत-सीमा-पुलिस बल २९वीं वाहिनी का जवान अपने साथियों के साथ विगत तीन जून को अमरोहा उत्तरप्रदेश से छुट्टियाँ बिता कर वापस अपने कार्य पर लौटा था, जिसे स्थानीय गुण्डाधुर कॉलेज में उसके आठ साथियों सहित रखा गया था।
आज जवान की परिक्षण रिपोर्ट के पॉजिटिव आने के बाद पुरे क्षेत्र को सील करते हुये संक्रमित जवान को जगदलपुर मैडिकल कॉलेज अस्पताल रवाना कर इलाके को सेनेटाइज किया जा रहा है।
