खनिज विभाग व इंडियन ब्यूरो ऑफ माइंस ने एनएमडीसी के लोडिंग प्लांट के काम को कराया बन्द
कार्य बंद होने से एनएमडीसी को हो सकता है करोड़ो का नुकसान


जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा
दंतेवाड़ा:-खनिज विभाग और इंडियन ब्यूरो ऑफ माइंस रायपुर की टीम एनएमडीसी बचेली के लोडिंग प्लांट इलाके में निरीक्षण करने के बाद लोडिंग प्लांट को बंद करने का निर्देश दिया है। जिसके बाद एनएमडीसी प्रबंधन में हड़कंप मचा हुआ है।बताया जा रहा है कि इस कार्यवाही के लिये सीधे ऊपर से आदेश आया हैं। रायपुर स्थित आईबीएम कार्यालय के अधिकारी एनएमडीसी लोडिंग प्लांट के स्टॉक फाइल एरिया की जांच करने लोडिंग प्लांट पहुंचे और प्लांट को बंद करने का निर्देश दिया। इसके बाद इस टीम ने निक्षेप 10/11 का भी दौरा किया। इस दौरान एनएमडीसी के दर्जनों अधिकारी फाइलों को लेकर भाग दौड़ करते नज़र आये।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एनएमडीसी बचेली कॉम्लेक्स द्वारा स्थापित लोडिंग प्लांट का कुछ एरिया लीज क्षेत्र के बाहर है। बावजूद इसके एनएमडीसी वर्षो से इस पूरे इलाके में बिना अनुमति के लौह अयस्क का भंडारण करते आ रहा है। इसके अलावा और भी अनियमितताओ का आरोप एनएमडीसी प्रबंधन लगा है।अज्ञात मामले की जांच में आए आईबीएम के अधिकारियो ने मीडिया के सामने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। बताया जा रहा है कि भरण संयंत्र बंद होने से पूरा उत्पादन प्रभावित होने से करोड़ो का नुकसान एनएमडीसी को होगा। लोडिंग प्लांट के बन्द होने के कारण लौह अयस्क रैक की लोडिंग भी बंद हो गई है।जिसके कारण एनएमडीसी को प्रति घंटे रेलवे को अतिरिक्त भुगतान भी करना पड़ सकता है । गौरतलब है कि इससे पूर्व भी लोडिंग प्लांट में लौह अयस्क भंडारण को लेकर हुये विवाद में कार्य बंद होने पर एनएमडीसी को न्यायलय से राहत मिली थी। और कार्य शुरू हुआ था। इस संबंध में जिला खनिज अधिकारी योगेंद्र सिंह ने कहा कि जांच के विषय और भारतीय खनन ब्यूरो की कार्यवाही का मुझे कोई जानकारी नही है।