एक बार फिर से बावन पत्तियों के प्रेमी फंसे शिकंजे में
पुलिस ने की जुआ एक्ट तथा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही
जिया न्यूज़-बब्बी शर्मा:-कोंडागांव,

कोण्डागांव,पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव बालाजी राव के निर्देशन में अति पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार साहू के मार्गदर्शन में एंव अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोण्डागांव श्रीमति निकिता तिवारी के नेतृत्व में असमाजिक तत्वों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम केरावाही के जंगल में जुआरी पैसों का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है,सूचना पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमति निकिता तिवारी ने तत्काल टीम का गठन कर घटना स्थल की घेराबंदी की जहाँँ पर कुल 05 जुआरी
(१) दिलीप कोर्राम पिता नत्थू राम कोर्राम उम्र 33 वर्ष सा०गांधीवार्ड कोण्डागांव (२) मोह०आरीफ उर्फ गुड्डा पिता मोह०लतीफ उम्र 40 वर्ष सा० रोजगारीपारा कोण्डागांव (३) अमित सोनानी पिता अजय सोनानी उम्र 29 वर्ष सा०नहरपारा कोण्डागांव (४) हरिश दास पिता बृजदास मानिकपुरी उम्र 26 वर्ष सा० केरावाही (५) संजय चैहान पिता छत्रपाल सिंह चैहान उम्र 32 वर्ष सा०बाजारपारा कोण्डागांव थाना व जिला कोण्डागांव को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिनके कब्जे से ६४८००/- रूपये नगदी व ताश के ५२ पत्ते की गड्डी के साथ १२नग मोटर सायकल को जप्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध १३जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया, साथ ही सभी आरोपियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है।
इस सम्पूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी नरेन्द्र पुजारी, सउनि राजीव गोटा, प्रआर. कोलियारा, आर. लोकेष सोरी, एवं थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।