मुहिम ” शुद्ध पेयजल का प्रयास ” जारी है और यह अंतिम मजरे टोले में पहुंचाने तक जारी रहेगा — रेखचंद जैन ( विधायक ) जगदलपुर


जिया न्यूज़-बी महेश राव:-जगदलपुर,
जगदलपुर:-प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री रुद्र गुरु की मंशा हर मजरे टोले तक शुद्ध पेयजल पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है इसी प्राथमिकता के अनुरूप जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के हर पंचायत के हर मोहल्ले में शुद्ध पेयजल पहुंचाने की विधायक रेखचंद जैन द्वारा आरंभ की गई मुहिम के तहत आज दरभा ब्लॉक के ग्राम पंचायत छिन्दबहार के पदरचेंघनी पारा में नलकूप खनन का कार्य करवाया गया जहां विधायक रेखचंद जैन ग्रामीणों के साथ खुद खडे रहकर नलकूप का खनन करवाया
दरभा ब्लॉक के इस सूदूर ग्राम पंचायत के इस पारा के लोगों की लंबे अरसे से नलकूप खनन की मांग थी जिसे विधायक रेखचंद जैन ने प्राथमिकता से लेते हुए ग्रामीणों की मांग पूरी की जिससे की ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है और उन्होंने विधायक रेखचंद जैन का आभार व्यक्त किया
नलकूप खनन के दौरान विधायक रेखचंद जैन के साथ शहर जिला कांग्रेस के महामंत्री अनवर खान जिला कांग्रेस विधि विभाग के अध्यक्ष अवधेश झा जनपद सदस्य दीनमनी बेसरा सरपंच सोनधर कश्यप ,कमल साय ,राजेंद्र त्रिपाठी ,संभूनाथ नाथ बेसरा ,पंच गौतम समरथ के साथ ग्रामीण उपस्थित थे