तीसरे दिन प्रशासन के हरी झंडी के बाद पटरी पर आया एनएमडीसी का उत्पादन व लोडिंग कार्य ।
एनएमडीसी को अबतक करोड़ों का हो चुका है नुकसान


अमलेंदु चक्रवर्ती:-बचेली,
बचेली:-दो दिनों के बाद तीसरे दिन एनएमडीसी का उत्पादन व लोडिंग का कार्य प्रशासन के हरि झंडी देने के बाद शुरू हुआ।बता दे कि गुरुवार को खनिज विभाग व राज्य सरकार की मंत्रालय के कुछ अधिकारी अचानक एनएमडीसी के लोडिंग प्लांट पहुचे थे जहाँ पर उन्होने अज्ञात अनिमितताओं का हवाला देकर एनएमडीसी के रैक लोडिंग व अन्य कार्यो को बंद करने के निर्देश दिए जिसमे एनएमडीसी ने जांच में सहयोग प्रदान करते हुए अपने सभी कार्यो को बंद कर दिया । जिसके बाद जांच में पहुचे अधिकारियों ने पूरे डंपिंग एरिया के साथ साथ अन्य कई जगह का निरीक्षण कर सर्वे किया । जिसकी रिपोर्ट उन्होंने तीसरे दिन जिला कलेक्टर दीपक सोनी को सौपा जिसमे तीन से चार बिंदुओं में एनएमडीसी से नोटिस देकर जवाब मांगा गया है । जवाब देने के लिए प्रशासन द्वारा एनएमडीसी को 15 दिनों का समय दिया गया है । उसी बीच कल शाम के आदेश के बाद एनएमडीसी का रैक लोडिंग व अन्य कार्य शुरू किया गया । कार्य के शुरू होने से कर्मचारियों में ख़ुशी साफ देखी जा सकती है ।बता दे कि इस जांच प्रक्रिया से एनएमडीसी को प्रतिदिन 8से 10 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा है । साथ ही रेल्वे को भी अतरीरिक्त शुल्क के तौर पर लाखों का भुगतान करना पड़ेगा ।