December 4, 2023
Uncategorized

Chhttisgarh

Spread the love

नक्सलियों के लिए सामान सप्लाई करते दो नक्सली मददगार गिरफ्तार

माड़ डिवीजन में सक्रिय माओवादियों के लिये सामान की करते थे सप्लाई

जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,

दंतेवाड़ा पुलिस द्वारा चलाये जा नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत आज माड़ डिवीजन में सक्रिय बड़े कैडर के माओवादी द्वारा इंद्रावती एरिया कमेटी में सक्रिय माओवादी अजय अलामी जन मिलिशिया कमांडर इन चीफ को बड़ी रकम देकर सामान मंगवाने की मुखबिर की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा के निर्देश में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जयसवाल के मार्गदर्शन में टीम गठित कर माओवादियों गतिविधि में शामिल संदिग्ध व्यक्तियों पर पुलिस पार्टी द्वारा सतत निगाह रखी जा रही थी। दिनाक 13 जून 2020 को दोपहर के समय लगभग 2 बजे बारसूर से चित्रकूट जाने वाले मार्ग पर बारसूर की ओर से एक लाल रंग का ट्रैक्टर आता दिखाई दिया, जिसे रोककर ट्रैक्टर चालक से पूछताछ करने पर अपना नाम रमेश उसेंडी नारायणपुर का होना बताया। रमेश उसेंडी की बारीकी से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि माओवादी अजय अलामी के द्वारा 4 लाख देकर बताया कि ग्राम हांदावाड़ा पहुंचने पर बारसूर निवासी जगत पुजारी उसे लेने आएगा एवं ट्रैक्टर खरीदने में मदद करेगा। 12 जून को दोनों महिंद्रा शोरूम गीदम गए एवं ट्रैक्टर की खरीदने के लिए माओवादी अजय अलामी के द्वारा दिए गए 4 लाख में से 1 लाख 80 हजार देकर बचत 2 लाख 20 हजार बारसूर निवासी जगत पुजारी ने शोरूम मैनेजर के पास छोड़ कर कहा कि अभी पैसा रख लीजिए कल मैं आपको अपने खाते का चेक दूंगा कह कर अपना खाता नंबर एवं चेक क्रमांक रशीद में लिखवाया। ट्रेक्टर रमेश गुप्ता नारायणपुर के नाम से खरीदा गया है। संदेही एवम बरामद वाहन को हिरासत में लेकर एवं मामले में जगत पुजारी का नाम आने पर बारसूर निवासी जगत पुजारी को थाना बुलाकर पूछताछ करने पर बताया कि उसकी माओवादी अजय अलामी से ट्रैक्टर खरीदने की डील हुई थी एवं पूर्व में भी माओवादी अजय अलामी को समान सप्लाई करना स्वीकार किया गया। आरोपी के कब्जे से एक महिंद्रा ट्रैक्टर लाल रंग, जिसका इंजन नंबर RLB2KBA0527, ट्रैक्टर ट्रॉली, 2 केजी व्हील, एक नागर, ट्रैक्टर की रसीद 4 प्रति, सर्विस बुक 1 नग, चेक बुक 1 नग बरामद कर इनके विरुद्ध थाना बारसूर में अपराध क्रमांक 14/2020 धारा 8 (2)(3)(5) छत्तीसगढ़ विशेष जन सुरक्षा अधिनियम 2005 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। जगत पुजारी भाजपा के जिला इकाई के उपाअध्यक्ष है।

Related posts

भाजपा जनप्रतिनिधियों के साथ कर रहा जिला प्रशासन भेदभाव – चैतराम अटामी

jia

Chhttisgarh

jia

आर्सेलरमित्तल के अपशिष्ट पदार्थ के विरोध को लेकर ग्रामीणों ने खोला मोर्चा
लाल जहर मामला-डंपिंग स्पॉट पर चक्का जाम,ग्रामीण अड़े

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!