नगरनार पुलिस के हत्थे चढ़े हरियाणा के गांजा तस्कर पकड़ाया सोलह लाख की कीमत का गांजा

जिया न्यूज़:-जगदलपुर,
जगदलपुर:-पुलिस अधीक्षक बस्तर दीपक कुमार झा के मार्गदर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर परमा के दिशा निर्देश पर दिनाक 13.06.2020 को जरिये मुखबीर सूचना मिलने पर एक दस चक्का ट्रक कंमाक एचआर 55/एक्स 9982 में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री करने हेतू परिहन कर दो व्यक्ति ले जा रहे है। कि सूचना पर हमराह स्टाफ के तस्दीक हेतू ग्राम धनपुंजी नाका की ओर रवाना होकर धनपुंजी मंडी नाका एन एच 63 मेन
रोड के पास पहुंचकर नाका बंदी कर कुछ समय बाद मुखबीर के बताये अनुसार एक दस
चक्का ट्रक कंमाक एचआर 55/ एक्स 9982 आता हुआ दिखाई दिया जिसे नाकाबंदी कर
पकड़े उक्त ट्रक में दो व्यक्ति सवार थे। उक्त ट्रक के चालक का नाम पता पूछने पर अपना नाम 01 इरसाद खान पिता हनीफ खान जाति मुसलमान उम्र 33 साल तथा दुसरा व्यक्ति अपना नाम मुस्तकीम खान पिता कल्लू खान जाति मुसलमान उम्र 19 साल दानो साकिनान ग्राम पाटुका थाना तावडू जिला नुहू (हरियाणा) का निवास करना बताये उक्त आरोपियो के कब्जे से 03 किवंटल 20 किलो मादक पदार्थ गांजा किमती 16,00000(सोलह लाख) रूपये को बरामद कर जप्ती किया जाकर उक्त आरोपियों के खिलाफ अपराध घारा सदर का अपराध घटित करते पाये जाने से आरोपियो के खिलाफ अपराध कंमाक 94/2020 धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट
पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। तथा आरोपियो को दिनांक 13.06.2020 को गिरफतार
कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर गेंदले उप निरीक्षक खोमराज
ठाकुर,सउनि मीना यादव, प्रधान आरक्षक पुनित शुक्ला सुनिल मनहर आरक्षक अनन्त राम
बघेल, पवन नेताम एंव सहासक आरक्षक मनोज विशेष योगदान रहा है।