जिले के दो कोरोना पॉजिटिव प्रवासी श्रमिकों का जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज
कलेक्टर दीपक सोनी ने लोगो से कहा कि वो सोसल डिस्टेंसिग के नियमो का पालन करे व बाहर निकलते समय मास्क का उपयोग करे
कलेक्टर दीपक सोनी ने लोगो से धैर्य रखने और भ्रामक अफवाहों से बचने की अपील की

जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा:-जिले में कल देर शाम जिले के दो प्रवासी श्रमिक कोरोना पॉजिटिव पाये गये।ये मजदूर विगत कुछ माह पूर्व हैदराबाद काम करने गये थे। और लॉक डाउन के दौरान हैदराबाद से वापस अपने जिला आते समय 06 प्रवासी श्रमिक दुर्घटना के शिकार हो गए थे।जिन्हें 11 जून को जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था। जहां दो श्रमिकों की स्थिति में सुधार के कारण उन्हें वापस दंतेवाड़ा भेज दिया गया था। क्योकि ये सभी प्रवासी श्रमिक थे अतः उन्हें जिले के जिला चिकित्सालय के एनआरसी स्थित आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था। और सभी श्रमिकों का कोरोना सेम्पल लिया गया था। जिसमें से यहाँ के आइसोलेशन वार्ड में रह रहे दो में से से और जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती चार में से एक प्रवासी श्रमिक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है। जिनका ईलाज जगदलपुर मेडिकल कालेज में चल रहा है। ये सभी आइसोलेशन में ही थे उनका किसी से कोई सम्पर्क नहीं हुआ था। इसलिए जिले के निवासियों को घबराने की आवश्यकता नहीं है। जिला कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर जिला प्रशासन की ओर से तमाम सतर्कता बरतते हुये आगे की कार्रवाई की जा रही है। उनके परिजन भयभीत न हों इसके लिए उनकी काउंसिल की जा रही है। साथ ही ऐतिहात के लिए मेडिकल एसओपी के तहत मेडिकल टीम के लोगों को क्वॉरेंटाइन में रखा गया है।कलेक्टर सोनी ने बताया कि जिले में 64 क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाये गये हैं। जिसमें से वर्तमान में 13 सेंटर एक्टिव हैं। जिले में कुल 3821 प्रवासी श्रमिक बाहर राज्य से आने वाले थे जिनमें से 3819 श्रमिक वापिस आ चुके हैं।और उनमें से 2884 ने क्वॉरेंटाइन की अवधि पूरी कर ली है।बाकी प्रवासी श्रमिक क्वॉरेंटाइन सेंटर में हैं।अभी तक 1129 लोगों का आरटीपीसीआर से कोरोना टेस्ट किया गया जिनमें से 1127 की रिपोर्ट निगेटिव और दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी हैं। जिनका इलाज जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।उन्होंने आमजन से धैर्य रखने और भ्रामक अफवाहों से बचने की अपील की है। कलेक्टर दीपक सोनी ने लोगो से कहा कि वो सोसल डिस्टेंसिग के नियमो का पालन करे व बाहर निकलते समय मास्क का उपयोग करे।