अनियंत्रित ट्रैक्टर से पलटने से बारात में आ रहे लगभग दो दर्जन लोग घायल
बारात में शामिल होने तारलापाल से नागफनी आ रहे थे
घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गीदम व जिला चिकित्सालय में किया जा रहा प्राथमिक उपचार


जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/गीदम,
गीदम थाना क्षेत्र के नागफनी कोरलापाल मोड़ के पास बाराती ट्रैक्टर पलट गया जिसमें सवार लगभग 30 लोगों में से 20 लोगों को मामूली चोट आई है और 2 लोगों के सिर व पैर में गंभीर चोटे आयी हैं।बताया जा रहा है कि कोरलापाल मोड़ के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे यह दुर्घटना घट गयी। गंभीर रूप से घायलों को जिला चिकित्सालय ले जाया गया वहीं मामूली रूप से घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गीदम में किया जा रहा है। मामले की विवेचना के लिये गीदम पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। दरअसल मामला यह है कि तारलापाल लोग से ट्रैक्टर में सवार होकर वैवाहिक कार्यक्रम के लिये नागफनी की ओर आ रहे थे। उसी वक्त कोरलापाल मोड़ में ट्रैक्टर चालक की लापरवाही के कारण ट्रैक्टर अनियंत्रित होक पलट गया। और यह दुर्घटना घटित हो गयी। घायलों को अलग-अलग गाड़ी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया व गंभीर रूप से घायलों को 108 की सहायता से जिला चिकित्सालय दंतेवाड़ा ले जाया गया जहां उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।