जिले में बढती कोरोना पॉजिटिव की संख्या
आम जनता दहशत में

बब्बी शर्मा:-कोंडागांव,
कोण्डागांव:-जिला मुख्यालय में विगत११/६/२०को भारत-तिब्बत-सीमा-पुलिस बल की२९वीं वाहिनी का जवान जो अपने घर(उ०प्र०)से छुट्टी काट कर वापस लौटा था जिसे अन्य बाहर से आये हुए बल के जवानों के साथ कोरेटांईन किया गया था,उस के साथ रहने वाले साथी जवान तथा कोरेटांईन केन्द्र के अन्य कमरे में रहने वाले जवान में कोरोना के लक्षण दिखने पर जाँच के लिए सैम्पल ले कर मैडिकल कॉलेज भेजा गया था,रिपोर्ट के पॉजिटिव आने पर कोरेटांईन सैन्टर से मैडिकल कॉलेज रैफर कर दिया गया।
इस के साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ कर तीन हो गई है। जिला कलैक्टर के अनुसार पॉजिटिव मरीजों की बढती संख्या को देखते हुए पूरी सावधानी व सतर्कता बरती जा रही है,आम जनता को भयभीत होने की जरूरत नहीं है संक्रमण को रोकना ही हमारी पहली प्रथमिकता है।