होली त्यौहार के मद्देनजर सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था को लेकर होली शांति समिति की बैठक का हुआ आयोजन
होली का त्यौहार शांति पूर्ण बनाने की पुलिस ने की अपील

गीदम/दंतेवाड़ा
होली त्यौहार के मद्देनजर सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था को लेकर होली शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष साक्षी शिवहरे , थाना गीदम के एस आई अश्विनी कुमार सिन्हा , नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनकू राम लेकाम, नगर पंचायत गीदम के पार्षदगण खिलावन सागर, अवधेश गुप्ता,सोहन यादव, विद्यानंद, शोयब रिजवी, श्रीकांत राव, एल्डरमैन राजेश गुप्ता, जिला भाजपा अध्यक्ष चैतराम अटामी, रवीश सुराना और प्रतिष्ठित जनप्रतिनिधि विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी और वरिष्ठ नागरिकगण उपस्थित रहे। बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों, पार्षद गणों और गणमान्य नागरिकों ने नगर की जनता से होली त्यौहार को शांतिपूर्वक मनाते हुए सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बनाए रखने की अपील की बैठक में सोशल मीडिया पर अफवाह एवं भ्रामक खबर फैलाने के विरुद्ध में कार्यवाही,नगर में पैनी निगाह, लगातार पेट्रोलिंग, नशीली सामग्री का परिवहन एवं सेवन निषेध, चार पहिया वाहनों में हुड़दंग करना, डीजे लगा कर चलना, मुखोटे लगाने, जबरदस्ती चंदा वसूलने, इत्यादि विषयों पर चर्चा की । नगर पुलिस ने जनता से अपील की है की होली का त्यौहार शांति पूर्ण बनाने में वे अपना पूरा सहयोग प्रदान करे।