भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद ने कलेक्टर को सौप ज्ञापन। इस महामारी मैं मजदूरों के हितों की रक्षा करने 6 सूत्री मांग पत्र सौंपा। छत्तीसगढ़ की महा मुहिम के नाम सौंपा ज्ञापन।


आज़ाद सक्ससेना:-किरंदुल,
किरंदुल:-आज भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, जिला परिषद दंतेवाड़ा, कॉम नंदा राम सोरी, जिला सचिव चमनलाल कुंजाम, मासाराम कुंजाम, ट्रेड यूनियन के साथी कॉम साजि एवं आयतु सोरी के द्वारा जिला कलेक्टर महोदय श्री दीपक सोनी जी को ज्ञापन सौंपा गया।
COVID 19 के महामारी से बचने के लिए देश मे लागू किए गए लॉकडाउन से उत्पन्न गंभीर हालत एवं उनसे निपटने के संबंध मे ज्ञापन सौंपा गया