शहादत पर शोक श्रद्धांजलि
रिदम ग्रुप जगदलपुर द्वारा शहिद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया

जिया न्यूज़:-जगदलपुर,
जगदलपुर:-रिदम म्यूज़िकल ग्रुप द्वारा आज दिनाँक 17 जून 2020 शहिद स्मारक में सोमवार की रात्रि गलवन घाटी में देश की सीमा की सुरक्षा के लिए शहादत अपने प्राण न्योछावर करने वाले 20 जवान जो इस घटना में शहिद हुए जिसमे बस्तर संभाग के कांकेर जिले के चारामा के एक गांव में रहने वाले शहिद गणेश कुंजाम व जवानों के प्रति शोक श्रद्धांजलि व्यक्त किया एवम दुख की इस घड़ी में उनके परिवार को संबलता प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्राथर्ना व्यक्त किया।एवम चीन के द्वारा इस घिनोने कृत के प्रति सभी ने निंदा व्यक्त किया एवम चीन के द्वारा निर्मित आयातित सामग्री जो देश मे आ रही है उसका बहिष्कार कर स्वदेशी सामग्री उपयोग करने का प्रण लिया।
इस शोक श्रद्धांजलि कार्यक्रम में कमल झज्ज,राजेन्द्र बाजपई,संग्राम सिंह राणा,दामोदर कुमार,ललित राव,संतोष त्रिपाठी,रूपेश जैन,नलिन शुक्ला,मनीष श्रीवास्तव,शैफ अली,दलजीत सिंह,रोहित आर्य,गोपाल,सिराज,लकपाल,गोपाल भारती सहित रिदम ग्रूप के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।