लद्दाख की गलवान घाटी में शहीद वीर जवानों को नगर में दी गयी श्रद्दांजलि
भारत-चीन सीमा विवाद पर शहीद जवानो को व्यापारी संघ द्वारा दी गयी श्रद्दांजलि


जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/गीदम,
गीदम:-चाइना बॉर्डर पर लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार रात चीनी सैनिकों के साथ हुये हिंसक टकराव के दौरान भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गये। देश के वीर जवानों को नगर के प्रतीक्षा बस स्टैंड में श्रद्दांजलि दी गयी। व दो मिनट का मौन रखा गया। एवम दुख की इस घड़ी में उनके परिवार को संबलता प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयीं।गौरतलब है कि चीन से लगभग पैतालीस साल बाद भारतीय सशस्त्र बलों की इस प्रकार हिंसक झड़प हुयी है। और पैतालीस वर्षों बाद भारतीय सशस्त्र बलों के कर्मियों की इस तरह शहादत की पहली घटना है। इस घटना की नगर के सभी लोगों ने निंदा की है। और साथ ही सरकार से कड़े कदम उठाने की मांग की है। इस दौरान लोगो ने चीन में निर्मित सामान के बहिष्कार करने व स्वदेशी सामग्री के उपयोग करने का प्रण लिया। वही चीन का राष्ट्रीय ध्वज भी जलाया गया। इस श्रदांजलि कार्यक्रम में नगर के सभी गणमान्य नागरिक, व्यापारी संघ के सदस्य उपस्थित रहे।श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान मास्क व समाजिक दूरी का विशेष रूप से ध्यान रखा गया।