सेवानिवृत्त शिक्षक जीपी मरकाम को दी गई विदाई
सेवा काल व शिक्षा के क्षेत्र में दिये गये योगदान को किया गया याद

दंतेवाड़ा/गीदम
पूर्व शिक्षक व ब्लॉक स्त्रोत समन्वयक के पद पर कार्यरत रहे जी.पी.मरकाम को शिक्षकों द्वारा सह सम्मान विदाई ब्लॉक मुख्यालय कटेकल्याण में दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गौतम गहीर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कटेकल्याण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा व वरिष्ठ शिक्षकों द्वारा जी.पी.मरकाम के सेवा काल व शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए वर्षों के योगदान की प्रशंसा की गई। साथ ही उनके आगे के बेहतर भविष्य की कामना की गई। पूर्व खंड स्त्रोत समन्वयक द्वारा सभी शिक्षकों को इस यादगार लम्हे को बेहतरीन बनाने के लिए धन्यवाद दिया गया। व सभी शिक्षकों से इसी तरह शिक्षा के लिए बेहतर कार्य करने का आग्रह किया गया। साथ ही कटेकल्याण के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने का कहा गया। पूरे ब्लॉक से आये शिक्षको के द्वारा विदाई स्वरूप उन्हें श्रीफल व साल भेंट किया गया। ब्लॉक के सभी शिक्षकों ने बताया कि आगामी समय मे भी सभी शिक्षकों संगठन प्रमुखों के द्वारा मिलकर इस प्रकार से कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहेगा। कार्यक्रम में ब्लॉक के वरिष्ठ शिक्षक जीवनलाल रावत ,बी.आर.मंडावी,अजय भदौरिया संकुल समन्वयक सुरनार ,संजय परचाकी, करन सिंह मंडावी, साथ ही अतिथि शिक्षक, सहायक शिक्षक फेडरेशन,छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिला व ब्लॉक पदाधिकारी साथ ही सभी शिक्षक इस गरिमामयी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।