November 28, 2023
Uncategorized

Chhttisgarh

Spread the love

लाॅकडाउन के अवधि मे निजी स्कूल फीस की वसूली न करें
शिकायत मिलने पर होगी कड़ी कार्यवाही

रिपोर्टर:-अरुण कुमार सोनी बेमेतरा,

बेमेतरा -प्रदेश के लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा लाॅकडाउन के अवधि मे स्कूल फीस की वसूली स्थगित रखे जाने के संबंध मे सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (डीईओ) को परिपत्र जारी किया गया है। संचालक लोकशिक्षण द्वारा जारी पत्र के परिपालन मे डीईओ बेमेतरा श्री सी.एस. ध्रुव ने जिले के सभी शासकीय एवं प्राईवेट स्कूलों के प्राचार्य एवं संस्था प्रमुखों को लाॅकडाउन के अवधि मे स्कूल फीस स्थगित रखने के निर्देश जारी किये है। डीईओ द्वारा जारी आदेश मे कहा गया है कि लाॅकडाउन की अवधि मे स्कूल फीस वसूली स्थगित रखें जिससे की पालको एवं बच्चों को अनावश्यक परेशानी न हो संबंधी निर्देश जारी किया गया है। परन्तु संज्ञान मे आया है कि निजी विद्याालयों द्वारा उक्त निर्देशों का पालन न करते हुए पालकों के मोबाईल फोन मे फीस भुगतान किये जाने संबंधी संदेश भेजा रहा है जो कि शासन द्वारा जारी निर्देश की अवहेलना है।
डीईओ ने कहा है कि लाॅकडाउन की अवधि मे किसी भी पालक को लिखित रुप मे अथवा मोबाईल के माध्यम से स्कूल फीस वसूली हेतु संदेश प्रसारित नही किया जावे। निजी स्कूल मे किसी भी प्रकार की सामूहिक रुप से पालको की बैठक नही कराई जावे। आनलाईन शिक्षा प्रणाली हेतु पालको से शुल्क नहीं लिया जावे। उपरोक्त निर्देशों का समस्त निजी विद्यालय कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करें यदि कोई निजी विद्यालय इन निर्देशों का पालन नही करता है तो उक्त विद्यालय के विरुद्ध विश्व आपदा प्रबंधन की धारा 188 के तहत कार्यवाही की जावेगी।

Related posts

Chhttisgarh

jia

नवरात्र प्रथम शैलपुत्री में व्यवस्था चाकचौबंद, वीआईपी पास की नई सुविधा

jia

ढाई लाख रुपये के 50 किलो गांजा के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार,
नगरनार पुलिस ने 4 दिन पहले भी पकड़ा था 2 युवकों को

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!