कसोली दो पंचायत के जपोड़ी गोठान में रोका छेका कार्यक्रम का किया गया आयोजन
ग्रामीणों को किया फलदार पौधों का वितरण


जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/गीदम,
गीदम:-रोका छेका कार्यक्रम के तहत जनपद पंचायत गीदम अन्तर्गत ग्राम पंचायत कासोली दो के जपोड़ी गोठान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें तीस किसानों को राम तिल, तीन किसान को पचास – पचास किलो अदरक,हल्दी,रागी के बीज का वितरण किया है। इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत क्षेत्र के सभी ग्रामीणों को फलदार पौधा आम, काजू, आंवला,मुनगा व नींबू के पौधे का भी वितरण किया है। साथ ही साथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर जपोड़ी गोठान में फलदार पौधों का भी रोपण किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा, जनपद पंचायत सदस्य राजेश कश्यप, ग्राम पंचायत कसोली दो के उपसरपंच घासी राम कश्यप, पंच सोमनाथ भास्कर,नीलमन कश्यप कलाराम अटामी एवं कृषि विभाग ,उधान विभाग के अधिकारी कर्मचारी व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।