तालाब में डूबने से ग्रामीण की मौत, घर पर पसरा मातम

जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/गीदम,
गीदम थाना क्षेत्र के घोटपाल गांव में एक ग्रामीण की तालाब में डूबकर मौत हो गयी है। मृतक गांव के तालाब में नहाने गया था। मिली जानकारी के अनुसार 45 वर्षीय ग्रामीण कोपा गांव के ही तालाब में नहाने गया था। जहां उसका पैर फिसल गया और वह गिर गया। पानी गहरा होने की वजह से वह पानी में डूब गया। मृतक घोटपाल के नाका पारा का रहने वाला है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में ले लिया। वही हादसे की जानकारी मिलते ही मृतक के घर में मातम पसर गया।