November 28, 2023
Uncategorized

Chhttisgarh

Spread the love

सुकालू मुड़ामी के नेतृत्व में किसान सम्मेलन

पालनार के किसानों को लेकर किसान संगठन का हुआ गठन

धीरेंद्र तिवारी:-नकुलनार,

दंतेवाड़ा:-ग्राम पालनार में आज पालनार सरपंच श्री सुकालू मुड़ामी के नेतृत्व में किसान सम्मेलन रखा गया, जिसमें पालनार के किसानों को RHO राहुल कुमार के व्दारा विस्तार से बताया, व उन्होने बताया कि ग्रीष्मकालीन समय हम कौन कौन सी फसल लेना है उसके बारे में बताया गया। श्री सुकालू मुड़ामी ने किसानो को संगठित करने के लिए पालनार के किसानों को लेकर किसान संगठन का गठन किया गया, अध्यक्ष- कोसाराम ओयामी, उपाध्यक्ष श्री अमित ओयामी, व सचिव जुददू बघेल व कोषाध्यक्ष रमेश गुप्ता को सर्व सहमति से मनोनीत किया गया, साथ ही उद्यान विभाग की ओर से किसानो को उन्नत किस्म के बीज वितरित किया गया। साथ ही कृषि विभाग की ओर से जैविक खाद्य व जीवाअमृत बनाने के लिए, 100 लीटर का प्लास्टिक ड्रम किसानों को वितरित किया गया, पालनार सरपंच श्री सुकालू मुड़ामी हमेशा किसानों के हित से जुड़ी हुई कार्य करते रहते है, इस कार्यक्रम में पालनार सरपंच श्री सुकालू मुड़ामी ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी श्री राहुल कुमार, व श्री संतोष कुमार व विमल कुमार , परमेश्वर कुन्जाम , श्री जोगाराम व पालनार के किसान व महिलाएं भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!