सुकमा में एक लाख का इनामी माओवादी गिरफ्तार
ग्रामीण मुचाकी हड़मा की हत्या की घटना में रहा है शामिल

जिया न्यूज़,मनीष सिंग:-सुकमा,
जिला सुकमा में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत नक्सली आरोपियों के ग्राम जंगलपाल एरिया में उपस्थिति की मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी तोंगपाल के द्वारा सीआरपीएफ कैंप पेदारास से समन्वय स्थापित कर नक्सली आरोपियों की धरपकड़ हेतु दिनांक 14 जून 2020 तो अनिल कुमार के हमराह 226 वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी एरिया डोमिनेशन व नक्सली आरोपियों की धरपकड़ हेतु ग्राम जंगमपाल, लखापाल, छोटे तोंगपाल, पुसगुन्ना की ओर रवाना हुए थे। कि अभियान के दौरान छोटे तोंगपाल के जंगल पहाड़ी में एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को अपनी ओर आता देख कर भागने व छुपने की कोशिश कर रहा था। जिसे घेराबंदी करके पकड़ा पकड़ा गया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम हिड़मा कुंजामी पिता स्वर्गीय हूंगा कुंजामी डुमाम् एलओएस सदस्य एक लाख रुपये का इनामी उम्र 23 वर्ष निवासी पांडुपारा थाना कुकानार जिला सुकमा का निवासी होना बताया। आरोपी हिड़मा कुंजामी पर थाना तोंगपाल क्षेत्र के अंतर्गत दिनांक 28 फरवरी 2020 को ग्राम कोलेंमकोंटा जैमर निवासी ग्रामीण मुचाकी हड़मा की हत्या करने की घटना में शामिल था । इस घटना में शामिल रहने पर आरोपी के खिलाफ तोंगपाल थाने में अपराध क्रमांक 4/ 20 धारा 147, 148, 149, 302, 294, 323, 435, 120 व 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज है। उक्त आरोपी को गिरफ्तार करके माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया हैं।