पीपल केयर सोसायटी के सदस्यों ने मंदिर के पुजारियों व सेवादारों को दिया फेस शील्ड व मास्क

जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा
दंतेवाड़ा:-पीपल केयर सोसायटी की टीम दंतेवाड़ा स्थित शक्तिपीठ माँ दंतेश्वरी के दरबार पहुची। माँ दंतेश्वरी के दर्शन करने के पश्चात पीपल केयर सोसायटी के सदस्यों द्वारा माँ दंतेश्वरी मंदिर के पुजारियों तथा सेवादारों को सुरक्षा हेतु बिस नग फेस शील्ड तथा माँ दंतेश्वरी के दर्शनो के लिये आये हुये भक्तो के लिये 200 नग फेस मास्क प्रदान किया। सुरक्षा के लिये फेस शील्ड पाकर पुजारियों तथा सेवादारों ने पीपल केयर सोसायटी के सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान पीपल केयर सोसायटी के प्रान्त उपाध्यक्ष ओमसोनी, जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता, दिलीप असरानी, जी डी मानिकपुरी, संतराम, अवधेश शिवहरे आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
