November 28, 2023
Uncategorized

Chhttisgarh

Spread the love

इस राष्ट्रीय अभियान में दंतेवाड़ा जिले के कर्मचारी भी हुये शामिल

हमारा मिशन – पुरानी पेंशन लाख कर्मचारियो ने मांगी पुरानी पेंशन

कपड़े में ओ पी एस लिख कर योगा करती महिला कर्मचारी
जमीन पर पत्थरो के टुकड़ों से ओ पी एस लिख कर मांग करते कर्मचारी

जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/गीदम,

गीदम:-राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह रावत व छत्तीसगढ़ के प्रदेश संयोजक संजय शर्मा,जिला संयोजक उदयप्रकाश शुक्ला सचिव नोहर सिंह साहू ,अमित देवनाथ,दिनेश गवेल,पोरस बिंझेकर, नागेश जायसवाल,राजेन्द्र यादव,परमानंद ध्रुव,भरत दुबे ने सरकार से मांग की है कि बाजार आधारित एनपीएस योजना की जगह पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू की जाये। अपनी इस मांग को लेकर कर्मचारी संगठन राष्ट्र व्यापी पोस्टर अभियान चला रहे है। जिसके तहत 21 जून को सभी एनपीएस कर्मचारी व शिक्षको ने अपने घर के सामने दीवाल पर मांग का पोस्टर चिपकाकर साथ मे सेल्फी/फ़ोटो लेकर सभी सोशल/प्रिंट/इलेक्टानिक मीडिया में प्रचार करके प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से पुरानी पेंशन बहाली की मांग की। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम संबोधन करके चलाये जा रहे आज के इस पोस्टर अभियान को जनजागरूकता अभियान का नाम दिया गया। हमारा मिशन – पुरानी पेंशन को टैग लाइन लिखकर मांग की जा रही है कि समस्त विभाग के कर्मचारी, शिक्षक, लिपिक, स्वास्थ्य कर्मचारी, अधिकारी, रेलवे कर्मी, पुलिस कर्मी, बैंक कर्मी, पैरा मिलिट्री के जवानों के बुढ़ापे का सहारा पुरानी पेंशन योजना सरकार द्वारा बहाल की जाये।

पुरानी और नई पेंशन स्कीम में अन्तर इस तरह स्पष्ट किया गया है

पुरानी पेंशन व्यवस्था का शेयर मार्केट से कोई संबंध नहीं था।इसके अन्तर्गत सेवानिवृत्त कर्मचारी को पेंशन देना सरकार का दायित्व होता था, पुरानी पेंशन में हर छः माह पर डीए जोड़ा जाता था, जबकि न्यू पेंशन स्कीम एक म्‍यूचुअल फंड की तरह है. ये शेयर मार्केट पर आधारित व्यवस्था है।एनपीएस कर्मचारी या अधिकारी जिस दिन वह रिटायर होता है, उस दिन जैसा शेयर मार्केट होगा, उस हिसाब से उसे 60 प्रतिशत राशि मिलेगी. बाकी के 40 प्रतिशत के लिए उसे पेंशन प्लान लेना होगा, पेंशन प्लान के आधार पर उसकी पेंशन निर्धारित होगी।

1

2

Related posts

WWW.

jia

स्वदेशी बचाओ, भारत स्वाभिमान यात्रा के प्रणेता की पुण्यतिथि, श्रद्धांजलि व संगोष्ठी का आयोजन

jia

जगदलपुर विधानसभा भारत जोड़ो पदयात्रा का हुआ आगाज..

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!