बस्तर से एक मात्र कद्दावर गरीब व दलित नेता– सामु कश्यप
राहुल गांधी ने ही पहली प्राथमिकता देते हुए जगदलपुर विधानसभा से दी थी सामु कश्यप को टिकट
वर्तमान में सामु कश्यप महारा समाज के सम्भगीय सरकक्षक व अखिल भारतीय काँग्रेस कमेटी के सदस्य

जिया न्यूज़-जगदलपुर,
जगदलपुर:-सामु कश्यप बस्तर सम्भाग के दलित व गरीब ग्रामीणों के बीच अच्छी पैठ रुखने वालो में से माने जाते हैं,यही वजह है कि राहुल गांधी के गोद ग्राम जामावाड़ा इलाके रहने वाले सामु को पिछले दफा उन्हें जगदलपुर विधानसभा से उन्हें टिकट दी थी
सरकारी नोकरी छोड़ अपनी राजनीति की शुरुआत करने वाले सामु कश्यप को कुछ तथाकथित लोगो के द्वेश पूर्ण रवैये के कारण षडयंत्र का शिकार होना पड़ा लेकिन उसके बावजूद भी पार्टी हित मे कार्य करने व लोगों के बीच सक्रीयता निभाने में सामु ने कोई कसर नही छोड़ी,यही प्रमुख वजह है कि ग्रामीण इलाकों में सामु की छबि सब से हटकर इन दिनों आसानी से देखा जा सकता है
सर्वाधिक उल्लेखनीय तथ्य यह है कि सामु कश्यप एक गरीब परिवार से होने के नाते एक समाज के कुशल मार्ग दर्शक के रूप में भी माने जाते है गाँव से ले कर शहर तक समाज मे साफ सुथरी छबि होने के कारण बुजुर्ग अनुभवी लोग व युवा वर्ग के सबसे ज्यादा पसंदिता चेहरा माना जाता है