जन अपेक्षाओं के अनुरूप कार्य करने वाले कर्मठ
अधिकारी से भयभीत हैं भ्रष्टाचारी

जिया न्यूज़-बब्बी शर्मा:-कोण्डागांव,
कोण्डागांव:-विगत दिवस सुश्री लता उसेंडी ने पत्रकार वार्ता में जिले के पुलिस कप्तान के कार्यों व कार्यप्रणाली पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार व कमीशन खोरी में आकंठ डूबे सत्ता दल के लोगों को अपनी ही सरकार के अधिकारियों पर भरोसा नहीं है, क्योंकि अधिकारी उनके काले कारनामों को उजागर करने में लगे हैं.जिसके चलते कांग्रेसी जानबूझकर अधिकारियों पर भ्रष्टाचार व लेनदेन का आरोप लगा कर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर स्थानंतरण करवाना चाह रहे हैं. राज्य में कांग्रेस की सरकार बनते ही कमीशन खोरी भ्रष्टाचार तबादला में लेनदेन सरकार की नीतियों मेंं शामिल है। हाल में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम कोंडागांव पुलिस अधीक्षक बालाजीराव पर लेनदेन व भ्रष्ट अफसर होने का अनर्गल आरोप लगा रहे ।सरकार उनकी है, मीडिया
में बयानबाजी से बेहतर यदि उनके पास उचित तथ्य व प्रमाण हो तो तत्काल सरकार को उपलब्ध कराने चाहिए ताकि अधिकारी के खिलाफ सरकार को कार्यवाही करने में कोई हिच्किचाहट न हो, कांग्रेसियों की नियत है जो अधिकारी निष्ठा पूर्वक अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं ,उन पर भ्रष्टाचार का आरोप मढा कर परेशान किया जाये. लगातार अधिकारियों पर इस तरह के आरोप लगने से उनका मनोबल टूटता है. पुलिस अधीक्षक की कार्यप्रणाली से जिले के आम नागरिक बेहद खुश हैं. क्योंकि जन समस्याओं का त्वरित निराकरण जो हो रहा,वहीं पुलिस अधीक्षक कोंडागांव में पदस्थ होते ही प्रशासनिक कार्यों में कसावट लानी शुरू की, कई गंभीर मसलों से पर्दा हटाया, वर्षों से जिले के अंदरूनी गांवों में पदस्थ विभागीय अधिकारी कर्मचारियों को शहरी क्षेत्रों में व शहरी क्षेत्रों से ग्रामीण क्षेत्रों में तबादला किया है। जिले के अंदरूनी क्षेत्रों से शहरी क्षेत्रों में तबादला हुए परिवार बेहद खुश है। कांग्रेसियों को उनकी खुशी देखी नहींं जा रही, सीधे अधिकारियों पर लेनदेन का आरोप लगा रहे । क्योंकि अधिकारी की कार्यवाही से कांग्रेसियों को डर लगने लगा है ,अधिकारी को किसी भी तरह से जिले से बाहर भेजना चाहते हैं ।ताकि कांग्रेसियों के काले कारनामो पर पर्दा डला रहे।