November 28, 2023
Uncategorized

Chhttisgarh

Spread the love

सड़क में बैठे जानवर को बचाने, गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी एक की मौत

रिपोर्टर:-अरुण कुमार सोनी ,बेमेतरा छत्तीसगढ़

बेमेतरा:- जिला मुख्यालय से 28 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम राखी जोबा के पास में रात 9:30 बजे दुर्ग की ओर से आ रही टाटा सुमो में 5 महिला व दो पुरुष सहित एक बच्ची सवार थी। सड़क में खड़े जानवर को बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई ।जिसमें एक महिला की मौत हो गई तथा शेष 4 महिला गंभीर रूप से घायल व दो पुरुष को मामुली सी चोट आई है। जिन का ईलाज शासकीय अस्पताल बेमेतरा में किया जा रहा है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 13 सिंघोरी बेमेतरा में जकला देवांगन अपनी लड़की का रिश्ता तय करने के लिए दुर्ग ,दो अलग अलग गाड़ियों में अपने परिवार के साथ गए हुए थे। दुर्ग से वापसी में रात 9:30 बजे ग्राम राखी जोबा के पास सड़क में जानवरों का जमावड़ा बना हुआ था। इस जानवर को बचाने के चक्कर में टाटा सुमो क्रमांक सीजी 07 एके 0351 अनियंत्रित होकर पलट गई ।जिसमें सवार देवांगन परिवार की 5 महिला में एक महिला चंपा देवांगन उम्र 52 वर्ष की मौत हो गई। तथा 4 महिला को गंभीर रूप से घायल तथा दो पुरुष को मामुली से चोट आई है ।जिन का इलाज शासकीय अस्पताल बेमेतरा में किया जा रहा है ।देवकर पुलिस चौकी को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर जाकर दुर्घटना की विवेचना में जुटी हुई है।

Related posts

किक मारते ही एटीएम में जा घुसी स्कूटी, एटीएम हुआ क्षतिग्रस्त, मामला बारसूर थाना का

jia

Chhttisgarh

jia

ट्रक और इनोवा वाहन में टक्कर, 7 लोग हुए घायल
शादी समारोह के बाद जा रहे थे तीरथगढ़ घूमने के लिए

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!