बेमेतरा विकासखंड में ग्राम मूलमुला 1 और वार्ड नंबर 13 सिंघोरी में 1 कोरोना संक्रमित मरीज


रिपोर्टर:-अरुण कुमार सोनी,बेमेतरा छत्तीसगढ़
बेमेतरा:- छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटे के भीतर 139 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं रविवार को बेमेतरा जिले में दो संक्रमित मरीज पाए गए हैं। दोनों ही मरीज बेमेतरा विकासखंड के हैं। पहला प्रकरण ग्राम मूलमुला का है। जो की अवधि पूरा कर अपने घर भी जा चुका था। वही दूसरा मरीज बेमेतरा नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 13 सिंघोरी का है। दोनों प्रकरणों की पुष्टि देर रात को हो पाई है। जिनके चलते स्वास्थ्य विभाग का अमला संक्रमित मरीजों को उपचार के लिए आवश्यक कदम उठाने में लगा हुआ है ।सिघोरी में संक्रमित मरीज के बारे में जो जानकारी मिली है ।उनके तार बीते दिनों ग्राम मनियारी शादी के बाद महिला सिघोरी में आई हुई थी। हालांकि सावधानी की तौर पर उक्त शादी में और भी कितने लोग शामिल हुए हैं। इनके बारे में स्वास्थ्य विभाग जानकारी में जुटा हुआ है।
