जिला पंचायत सदस्य बसन्त ताटी की सराहनीय पहल


जिया न्यूज़:-बीजापुर/पटनम,
पटनम:-कल रात चली तेज हवा से भोपालपटनम तहसील के ग्राम पंचायत लिंगापुर के अंतर्गत ग्राम कोत्तागुड़ा एवं रायगड़ा के पूरे मकान उजड़ गए तेज हवा से घरों के छत पूरी तरह उड गए इस घटना से गांव के 4-5 ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हुए हैं गांव में एक बैल की भी मृत्यु हुई है बिजली खंबे टूट कर तार बिखरा हुआ है इससे गांव में खतरा बना हुआ है दोनों गांव पूरी तरह उजड़ गए हैं लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों को भोजन आदि में काफी दिक्कतें आ रही है घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य बसंत राव ताटी ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों को राहत पहुंचाने का काम कर रहे है इस घटने की संपूर्ण जानकारी क्षेत्रीय विधायक विक्रम शाह मंडावी के साथ साथ भोपालपटनम के तहसीलदार को भी दिया गया

जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि कोत्तागुड़ा एवं रायगुड़ा के ग्रामीणों को राहत कैंप में रखकर इनके भोजन व्यवस्था करने की अति आवश्यकता है बिजली विभाग के कर्मचारी तत्काल तार हटाने का काम करें स्वास्थ्य विभाग एंबुलेंस भेज कर तत्काल घायल ग्रामीणों का इलाज की व्यवस्था करें क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य बसंत राव ताटी ग्रामीणों को राहत पहुंचाने के लिए अभी क्षेत्र में सक्रिय है जिला प्रशासन इस समस्या को तत्काल संज्ञान में लेने का कष्ट करें