October 5, 2023
Uncategorized

Chhttisgarh

Spread the love

चीनी सामानों की जली होली

जगदलपुर के पतंजलि योग समिति व नगर के प्रबुद्घ जनो द्वारा किया गया चीनी सामानों का बहिष्कार

जिया न्यूज़:-जगदलपुर,

जगदलपुर के पतंजलि योग समिति व प्रबुद्ध जनों द्वारा चीनी सामानों की होली जलाई गई व चीनी सामानों का बहिष्कार करते हुए चीनी सामानों सहित चीनी झंडों को जलाकर अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए लोगों ने संकल्प लिया कि भविष्य में कोई भी चीन का सामान चाहे वह घरेलू हो, इलेक्ट्रॉनिक, खानपान, हमारे त्योहारों के जो चीनी झालर अथवा होली में गुलाल आदि आते हैं इसका पूर्णता बहिष्कार किया गया और साथ ही वर्तमान में अपने पास किसी भी प्रकार की चीनी वस्तु भविष्य में ना लेने का संकल्प लेते हुए आम जनों ने चीन मुर्दाबाद के नारे लगाए ।भारत चीन सीमा पर शहीद हुए भारतीय सैनिकों को शहीद स्मारक के समक्ष श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नगर के भीतर घर घर जाकर आम जनों सहित गृहणियों,युवाओं को विशेष रूप से आह्वान किया जाएगा कि वर्तमान में उपयोग आने वाली चीनी सामग्री जो खराब होने के बाद प्रयोग में नहीं लाएंगे और उसके बाद किसी भी प्रकार का चाइना से बना हुआ सामग्री का अपने जीवन से पूर्णरूप से बहिष्कार करेंगे ।वही यह कार्यक्रम सिहरासार चौक में सुबह 12 बजे किया गया है। इस कार्यक्रम में नगर के विभिन्न सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। चीन को सबक सिखाने के लिए विभिन्न प्रकार के विरोधात्मक प्रदर्शन होते रहेंगे
कार्यक्रम का संचालन संभागीय योग विस्तारक संग्राम सिंह राणा ने किया ।इस कार्यक्रम में विशेष रूप से छत्तीसगढ़ राज्य प्रभारी पतंजलि योग समिति डॉक्टर मनोज पाणिग्रही, युवा भारत जिला प्रभारी नवीन बोथरा ,कोषाध्यक्ष डॉक्टर साजेश राव, प्रशुन ठाकुर, डॉ राजेश ठन्थराते ,वीरेंद्र दास, दीपक कर्ण, बंटू पाणिग्रही,रितेश दास जी,वीरेंद्र दास, जी भाटिया,सुमन,बीरबल,लक्ष्मीनारायण,गजेंद्र सहित नगर के प्रबुद्धजन व योगप्रेमी उपस्थित रहे

Related posts

बालक छात्रावास दोरनापाल का
4 दिन से लापता छात्र मिला फांसी पर लटका,
छात्रावास से तीन किलोमीटर दूर नागल गुड़ा में

jia

पढ़ना- लिखना अभियान संचालन की बैठक सम्पन्न

jia

यूथ कांग्रेस का अमित साहू को पलटवार,
युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष को नहीं है इतिहास की जानकारी, झूट बोलने की डिजिटल मशीन है बीजेपी के सभी नेता- विमल सलाम

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!