व्यापारी संघ ने टेलर व्यवसायी को उनकी पत्नी के इलाज के लिये की आर्थिक मदद

जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/गीदम,
गीदम:-व्यापारी गीदम संघ की तरफ से योगेश देवांगन (रिंकू टेलर ) जिनकी पत्नी लम्बे समय से गंभीर बीमारी से जूझ रही है। और लॉकडाउन के चलते उचित इलाज न मिल पाने से तबियत और बिगड़ चुकी है।और उन्हें इलाज की सख्त जरूरत है। लेकिन कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण वो इलाज नही करवा पा रहे हैं। और लॉकडाउन के चलते उनका काम भी काफी प्रभावित हुआ हैं। और घर की आर्थिक स्थिति भी कमजोर हो गयी हैं। अपनी पत्नी के इलाज के लिये उन्हें मदद की दरकार थी। जब यह बात व्यापारी संघ को पता चली तो व्यापारी संघ ने तत्काल उन्हें पच्चीस हजार रुपये की आर्थिक मदद पहुचायी।