December 4, 2023
Uncategorized

Chhttisgarh

Spread the love

छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य नर्सिंग संगठन के नाम का दुरुपयोग करने पर यूनियन करेगा कार्यवाही

जिया न्यूज़:-रायपुर,

रायपुर/ छत्तीसगढ़ प्रदेश के समस्त स्वास्थ्य सम्बंधित अधिकारी एवं आयुष हेल्थ यूनिवर्सिटी के छात्र छात्राओं को नर्सिंग संगठन के नाम का दुरुपयोग करने वालों पर संगठन द्वारा सूचित किया जाता हैं की छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य नर्सिंग संगठन (cg state health nursing union) लगातार छत्तीसगढ़ प्रदेश में विगत दस वर्षों से कार्यत छत्तीसगढ़ शासन से मान्यता प्राप्त पंजीकृत -6498 संगठन हैं ।
संगठन के नियमानुसार संगठन के द्वारा- निरंतर बेरोज़गार नर्सिंग छात्र छात्राओं के हित में कार्य ,नर्सिंग छात्र छात्राओं के अधिकारो का संरक्षण ,नर्सिंग काउंसिल पंजीकृत युवाओं के लिए सेवा में अवसर जैसे प्रयास करना, नर्सिंग एक्ट के तहत सुविधा उपलब्ध कराना जैसे कार्य प्रदेश के बेरोज़गार रोज़गार पंजीकृत नर्सिंग विद्यार्थियों के लिए निरंतर नियमानुसार कार्य करते आएँ हैं! लगातार गुमराह छात्र छात्राओं संबंधित जुड़े पदाधिकारी की सूचना पर अन्य तथाकचित असामाजिक तत्त्वो के द्वारा नर्सिंग संगठन के नाम एवं पदाधिकारियों के नाम का ग़लत असंवैधानिक कार्य में उपयोग किया जा रहा जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी भर्ती हेतु कोर्ट में दाख़िला,हड़ताल,नर्सिंग कोचिंग सेंटर में दाख़िल हेतु ,केंद्र सरकार के द्वारा संचालित AIIMS के स्वास्थ्य सेवक नर्सिंग आफ़िसर को अतिरिक्त धनराशि देकर नर्सिंग कोचिंग सेंटर संचालित कर बेरोज़गारों से स्वास्थ्य शिक्षा के नाम पर रिलेंस ,फ्लोरेस ,mdk नाम से वसुली की जा रही जो aiims के अधीक्षक से चर्चा aiims के स्टाफ़ का उपयोग करना असंवैधानिक बताया एवं सूचना पर कार्यवाही हेतु बात कही ।
आप सभी को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचित किया जाता है की यदि इसी प्रकार संगठन एवं पदाधिकारियों के नाम का उपयोग किया गया तो नर्सिंग संगठन छत्तीसगढ़ शासन से मान्यता प्राप्त पंजीकृत संस्था के अध्यक्ष पधाधिकारीयो द्वारा उक्त दंडात्मक कार्यवाही हेतु बाध्य होगे!नर्सिंग संगठन के अध्यक्ष अजय त्रिपाठी ने बताया की छात्र छात्राएँ बेरोज़गार भ्रमित गुमराह ना हो एसे अफ़वाह पर संपर्क सूचित करे हीरुराम साहू (राजनादगाँव)कांता प्रसाद (दुर्ग)कौशल गंजीर ,मिथलेश रात्रे (कोरबा )ज़िला,भुपेंद्र नाग जगदलपुर, चंदन सिंह राजपूत (भाटापारा )रोहन आलेकर (रायपुर)प्रदेश अध्यक्ष अजय त्रिपाठी – 809138087

Related posts

891 प्रकरणों की गुणदोष के आधार पर बस्तर आईजी ने की समीक्षा

jia

मोटर सायकल चोरी के आरोपी को पकड़ने में पुलिस को मिली सफलता,मोटरसायकल भी बरामद

jia

अवैध वसूली पर जिला कलेक्टर सख्त, ठेका निरस्त,
जिया न्यूज़ की खबर का असर

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!