छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवी की परीक्षा में बेमेतरा के प्रशंसा दूसरे स्थान पर


रिपोर्टर:-अरुण कुमार सोनी,बेमेतरा छत्तीसगढ़
बेमेतरा ;- आज सुबह 11 बजे दसवीं और बारहवी के साथ हायर सेकेण्डरी व्यवसायिक पाठ्यक्रम के परिणाम घोषित हुए हैं।
प्रज्ञा कश्यप पिता शिव लता कश्यप शासकीय हाई स्कूल जरहागांव जिला मुंगेली ने 600 में 600 अंक अर्जित कर 100 फीसदी अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किए हैं। दूसरे स्थान पर प्रसंशा राजपूत पिता नारायण श्रद्धा राजपूत ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल बेमेतरा ने 600 अंक में 596 अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रही। वही तीसरे स्थान पर भारती यादव पिता रूम मंजुसा यादव ने शासकीय हाई स्कूल लाटाबोड़ जिला बालोद ने 600 अंक में 592 अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रही।12 वी में मुंगेली के टिकेश वैष्णव पिता शिव शकुन्तला वैष्णव सरस्वती शिशु मंदिर मुंगेली में 489 अंक प्राप्त कर 97.80%ने टॉप किया है।दूसरे स्थान पर श्रेया अगवाल पिता सुधीर रूबी अग्रवाल देशबंधु इंग्लिश स्कूल रायपुर ने 485 अंक प्राप्त कर 97%दूसरे स्थान पर है। तीसरे स्थान पर तन्नू यादव पिता शत्रुहन पुन्नी यादव ने शासकीय हाई स्कूल उसलापुर तखतपुर जिला बिलासपुर में483 अंक प्राप्त कर 96.60% प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रही।
।छत्तीसगढ़ 10वीं और 12वीं बोर्ड के परिणाम आज सुबह 11:00 बजे जारी हो गया।
बता दें , दसवीं में 73.62% परीक्षार्थियों बाजी मारी है। वहीं 12वीं 78.59% छात्र पास हुए हैं। 10वीं में 73.28% लड़कियों ने परीक्षा पास की है।प्रशंसा राजपूत शुरू से ही मेघावी छात्रा थी ।