March 21, 2023
Uncategorized

Chhttisgarh

Spread the love

मृणाल रॉय ने गार्डर पुलिया हटाने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।
रोड चौड़ीकरण में आ रही बाधा।

जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/किरंदुल,

किरंदुल:-शहर का गौरवपथ बस स्टैंड से चार नम्बर तक निर्माण कार्य चल रहा है।बीच मे पड़ने वाला गार्डर पुल की वजह से गौरवपथ के निर्माण में दिक्कत आ रही है ।सड़क चौड़ीकरण का कार्य वर्षो से चल रहा है पर गार्डर पुलिया रोड़ा अब तक बना हुआ है। जिसे लेकर नगरपालिका अध्यक्ष मृणाल रॉय और पार्षद अब्दुल हमीद सिद्दीकी ने गार्डर पुलिया को हटाने और गौरवपथ के निर्माण में तेजी लाने का आवेदन एसडीएम प्रकाश भारद्वाज को दिया है ।

गार्डर पुलिया (स्टील ब्रीज) सौन्दर्यकरण में बन रहा बाधा
वर्षो पुराने बने स्टील ब्रिज से अब बन रहे गौरवपथ में अड़चनें आ रही है ।ब्रिज की वजह से गौरवपथ की सुंदरता नही आ पा रही ।और काम मे तेजी भी नही आ पा रही जिसकी वजह से बरसात में दुर्घटनाए भी हो सकती है ।लोगो को परेशानिया न हो इसके लिए मृणाल रॉय एवं अब्दुल हमीद सिद्दीकी ने एसडीएम को स्टील ब्रीज हटाने का आवेदन एक बार फिर से दिया है।
प्रकाश भारद्वाज एसडीएम ने जनहित के मामले को तत्काल कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है ।लोकहित के कार्यो में आ रही बाधा के समाधान के लिए प्रकाश भारद्वाज ने एनएमडीसी और नगरपालिका को गार्डर पुल (स्टील ब्रीज) हटाने के लिए त्वरित कार्यवाही करने के लिए निर्देशित कर दिया है ।

Related posts

कृषि उत्पादन से स्वावलंबन प्रशिक्षण का जिला जेल में हुआ आयोजन

jia

भोपालपट्टनम निकाय के चुनावी दौरे में चुनाव आयोग को लखमा ने दिया चकमा

jia

कवर्धा घटना को लेकर विहिप/बजरंगदल का पुतला दहन वार्ड स्तर में जारी

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!