विभागीय मंत्री टी एस सिंहदेव को अंधेरे में रखकर पीएमजीएसवाई विभाग ने साल भर में 300 करोड़ से भी ज्यादा की सड़को में की लीपापोती
जिला पंचायत सदस्य सोमारू नाग ने भी कहा कुटरू – गुमनेर सड़क में हुई है लीपापोती ओर करोड़ो की राशि का हुआ है गबन


जिया न्यूज़:-ईश्वर सोनी बीजापुर,
बीजापुर जिले में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के नाम पर भरस्टाचार चरम सीमा पर है विभाग के अधिकारियों – इंजीनियर द्वारा ठेकेदारों से मिलीभगत कर सड़को के नाम से साल भर में जिले में 300 करोड़ से ज्यादा की सड़को में लीपापोती कर सरकारी खजाने की बन्दरबांट की गई
जब tcp की टीम को ग्रामीणों के माध्यम से जानकारी मिली कि पाताकुटरु से गुमनेर तक सड़क L055 व पैकेज क्रमांक CG17-292 के नाम से विभाग लीपापोती कर रहा तो टीम ने उस सड़क का जायजा लिया तो सही पाया एंव इस सड़क को लेकर कुटरू क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता एंव जिला पंचायत सदस्य सोमारू नाग से बात की तो सोमारू नाग ने बताया कि विभाग इस सड़क के नाम से लीपापोती कर सरकारी खजाने का गबन कर रही है जबकि वास्तविकता ये है कि इस तरफ गुमनेर नाम का कोई गांव ही नही है इधर इंद्रावती नदी से दो किलो मीटर दूर गुट्टामगी गांव है जहाँ के लिए सड़क प्रस्तावित था लेकिन विभाग ने लीपापोती कर सरकारी धन का गबन करने के लिए ये बोर्ड लगा दिया और कुटरू से नदी 4.8किलोमीटर है जिसमे एक किलोमीटर ग्राम पंचायत द्वारा पहले ही सीसी सड़क बनी हुई थी और 3.8 किलोमीटर नदी तक मुरुम के नाम से लीपापोती कर पैसा निकाल लिया उसके बाद भी विभाग के अधिकारी राकेश साहू ने अपनी लीपापोती जारी रखी और जबरन पाताकुटरू से पेठा तक 5.8 किलोमीटर थोड़ी थोड़ी मुरुम डालकर इस सड़क में लीपापोती कर करोड़ो की राशि का गबन कर लिया

जबकि कुटरू से पेठा के लिए पहले से एक सड़क 8km का निर्माण जारी है जिसमे भी विभाग द्वारा लीपापोती की जा रही इस सड़क पर एक पुराना पुल था जिसे भी विभाग द्वारा लीपापोती कर नया दिखा दिया गया है
पीएमजीएसवाई के ई ई राकेश साहू ने ठेकेदार अंकित गुप्ता के साथ मिलकर लीपापोती करते हुए सरकारी धन का गबन किया है
इसी तरह जिले में पीएमजीएसवाई विभाग के ईई राकेश साहू ने अपने कार्यकाल में इंजीनियरो एंव ठेकेदारो के साथ मिलकर ओर भी 300 करोड़ से भी ज्यादा की सड़को में लीपापोती कर सरकारी खजाने में हाथ साफ किया
जब इसकी जानकारी मिलने पर ee राकेश साहू से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने पहले फोन रिसीव नही किया ओर 19 जून को आफिस जाने पर सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक tcp के पत्रकार को बिठाया गया और उसके बाद जब पत्रकार वँहा से नही गए तो अपने केबिन में बुलाया गया और जानकारी मांगने पर देने से इनकार कर दिया गया ओर आफिस समय आने को कहा उसके बाद पत्रकार ईश्वर सोनी द्वारा लगातार आफिस समय जाया जा रहा लेकिन अधिकारी कुछ भी जानकारी देने से इनकार कर रहे है इस सबन्ध में जब इंजीनियर महिकवार से बात की गई तो उन्होंने कोई भी जानकारी देने से साफ इंकार किया और कहा कि ईई राकेश साहू ने मना किया है कोई जानकारी नही दे सकता
सीपीआई नेता कमलेश झाड़ी ने कहा कि पिछले 6 सालों में पीएमजीएसवाई विभाग में 1000 करोड़ से ज्यादा की सड़को में लीपापोती कर सरकारी खजाने का गबन किया है जिसमे भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों के नेताओ की शह अधिकारियों को थी मामले की जांच कर कार्यवाही करनी चाहिए और पीएमजीएसवाई के अधिकारी – इंजीनियरो के सम्पति की भी जांच करनी चाहिए
गंगालुर क्षेत्र में सड़क भरस्टाचार में ही निलंबित इंजीनियर महिकवार को ई ई राकेश साहू ने सरकारी धन का गबन करने के लिए अपना पार्टनर बनाया और निलंबित इंजीनियर महिकवार को बहाल कर भैरमगढ़ का एसडीओ बना दिया ताकि ज्यादा से ज्यादा सड़को में लीपापोती कर सरकारी धन पर हाथ साफ कर सके
मामले को लेकर विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि मेरी जानकारी में अभी नही आपके माध्यम से पता चला है और जांच कर कार्यवाही की जायेगी