बस्तर कमिश्नर ने मित्तल निपान कम्पनी के अवैध लौह अवशेष डंपिंग मामले की शुरू की जांच
डिप्टी कमिश्नर माधुरी सोम अध्यक्षता में तीन सदस्यीय टीम 25 जून को जाएगी जांच में किरन्दुल
बस्तर अधिकार सयुक्त मुक्ति मोर्चा ने कम्पनी के अवैध लौह डंपिंग के मामले में सरकार व राज्यपाल ,बस्तर विकास प्राधिकरण को ज्ञापन सौप कर निष्पक्ष जांच व कार्यवाही की मांग की गई थी


जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/जगदलपुर,
दक्षिण बस्तर के दन्तेवाड़ा जिला के किरन्दुल में स्थित आर्सल मित्तल निपान इंडिया कम्पनी द्वारा शासकीय आंबटित भूमि में लौह अवशेष का भंडारण करने के आदेश का अवहेलना करते हुए विगत दिनों में कम्पनी द्वारा निजी जमीनों में पेशा कानून व खनिज नियम एवं पर्यावरण नियमो की धज्जियाँ उड़ा कर लौह अवशेषों का अवैध भंडारण किया जा रहा था,जो पूरी तरह से गैर कानूनी व उक्त इलाके के में हजारों एकड़ जमीनो को बंजर व भूमिगत जल को रासायनिक कर आने वाले समय मे लोगो को बड़ी समस्याओं को उतपन्न करने की साजिश थी

इस पूरे मामले की शिकायत जब बस्तर अधिकार सँयुक्त मुक्ति मोर्चा के द्वारा बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल सहित बस्तर कमिश्नर से की गई तो प्रशासन ने इस महत्वपूर्ण मुद्दे को गम्भीरता से लेते हुए एक निष्पक्ष जांच दल गठित की तथा कल विशेष जांच दल किरन्दुल जा कर मामले की तहकीकात कर जांच प्रतिवेदन सरकार को सौपेगी