किरंदुल पालिकाध्यक्ष मृणाल राय ने किया बस्तर टाइगर शहीद महेन्द्र कर्मा के सपनों को साकार ।
किरंदुल नगर के गाडर पुलिया में बनेगा घड़ी चौक एवं बस्तर टाइगर कर्मा जी का स्मारक ।
विधायक देवती कर्मा जी ने भूमिपूजन कर किया कार्य प्रारंभ ।
पालिका परिसर में विधायक द्वारा किया गया राशन कार्ड वितरण ।


जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/किरंदुल,
किरंदुल नगरपालिका में आज पालिकाध्यक्ष द्वारा शहीद महेन्द्र कर्मा जी सपने को साकार करते हुए पार्क निर्माण हेतु भूमिपूजन किया । अपने किरंदुल प्रवास पर शहीद कर्मा जी हमेशा बच्चो के खेलने के लिए पार्क निर्माण की बात कहा करते थे क्योंकि गैर एनएमडीसी क्षेत्र में बच्चो के खेलने के लिए कोई पार्क नही है । इसी सपने को साकार करते हुए आज दंतेवाड़ा विधायक श्रीमती देवती महेंद्र कर्मा जी द्वारा नगर की बहुप्रतीक्षित घड़ी चौक के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया साथ ही नगर में पहली बार बानी कांग्रेस की सरकार के अध्यक्ष मृणाल राय जी द्वारा अपने कार्यकाल के प्रथम कार्य के रूप में विधायक जी द्वारा शहीद महेंद्र कर्मा पार्क का भूमिपूजन करवाया गया है । पालिकाध्यक्ष मृणाल राय जी घड़ी चौक में पार्क निर्मित कर बस्तर टाइगर स्व.कर्मा जी आदमकद मूर्ति की स्थापना करने की बात कही गयी । बस्तर टाइगर कर्मा जी को याद करते हुए राय जी बताया कि यह उनका बलिदान ही है जो आज कांग्रेस सत्तासीन हुई है । स्व. कर्मा जी बस्तर टाइगर है जिन्होंने हमेशा बस्तर के हित की बात सोची है और इसलिए उनकी स्मृति में यह पार्क बनवाया जा रहा है । कार्यक्रम में मौजूद जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा जी ने इस कार्य की सराहना करते हुए कहा की घड़ी चौक एवं पार्क बनने से नगर की सुंदरता बढ़ेगी और नगर को एक नया रूप मिलेगा ।
दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा जी द्वारा आज पालिका परिसर में समस्त वार्डो की जनता को एपीएल कार्ड का भी वितरण किया गया । जिसमे हितग्राहियों द्वारा एपीएल कार्ड पाकर भूपेश सरकार की खूब सराहना की । विधायक कर्मा जी ने कहा कि प्रदेश के मुखिया भूपेश जी ने जो कहा सो कर के दिखाया । मुख्यमंत्री जी की संवेदना समाज के हर वर्ग के साथ है । विधायक कर्मा जी ने शहीद महेन्द्र कर्मा पार्क के उद्घाटन पर कहा कि किरंदुल नगरवासियो द्वारा स्व. कर्मा को श्र्द्धांजलि दी गयी है जिसका वे सम्मान करती है । विधायक कर्मा जी ने यह भी कहा हम सब को कर्मा जी आदर्शो पर चलकर सदैव जनता के हित में कार्य करना चाहिए । देवती कर्मा जी द्वारा आज किए गए भूमिपूजन कार्यक्रम में पालिका अध्यक्ष मृणाल के साथ मुख्य नपा अधिकारी आर.पी. नेताम जी, प्रदेश सचिव राजेन्द्र मृणाल राय जी, ब्लॉकध्यक्ष तपन दास, कोडेनार सरपंच मीना मंडावी जी, इंटुक अध्यक्ष ऐ.के. सिंह जी,के.ऐ. पापचन जी, राहुल महाजन जी, आर. राजू रेड्डी, पार्षद अब्दुल हमीद सिद्दीकी जी, गायत्री साहू, रतनी मंडावी एवं समस्त पार्षद तथा एल्डरमैन एवं ब्लॉक कांग्रेस कमिटी के सभी सदस्य मौजूद थे ।