बेमेतरा पुलिस की कार्यवाही – हॉट/बाजार एवं अन्य स्थानों से हुए मोबाइल चोरी मामले का खुलासा – 14 नग विभिन्न कंपनी का मोबाइल दो युवको से बरामद


रिपोर्टर:-अरुण कुमार सोनी,बेमेतरा
बेमेतरा:- 20.मई.2020 को प्रार्थी राजेन्द्र बनाफर पिता दरबार सिंह बनाफर उम्र 52 साल साकिन भैसबोड कला ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 18.मई.2020 को साप्ताहिक बाजार ग्राम सेमरिया बाजार आया था।अपनी एमआई कंपनी का मोबाइल रेडमी नोट 07 प्रो जिसमें जियो सीम नंबर एवं आडिया सीम नम्बर लगा को अपनी पहने शर्ट के जेब में रखा था। अपने मोबाइल को उपयोग के लिए देखा तो मेरे शर्ट के जेब में रखे मोबाईल एमआई कंपनी रेडमी नोट 07 प्रो नही था ।जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर लिया है । रिपोर्ट पर चौकी खण्डसरा, थाना बेमेतरा में अपराध क्र. 260/2020, धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
जिस पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री दिव्यांग पटेल ने थाना/चौकी क्षेत्र में हो रही चोरियों पर अंकुश लगाने एवं चोरी की पतासाजी हेतु आवश्यक निर्देश दिये है। जिसके तहत अति. पुलिस अधीक्षक विमल कुमार बैस एवं पुलिस अनु. विभागीय अधिकारी बेमेतरा राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में अपराध विवेचना हेतु टीम गठित कर माल मुल्जिम पतासाजी में लगाया गया ।
माल मुल्जिम पतासाजी विवेचना के दौरान दिनांक 23जून.2020 को जरिए मुखबीर से सूचना मिला कि मोहभट्ठा गार्डन बेमेतरा के पास दो युवक बहुत सारे मोबाइल अपने पास रख कर बेचने हेतु ग्राहक तलाश कर रहे है। सुचना पर उक्त स्थान पर पहुच कर घेराबंदी कर आरोपी 1. राजेश सोल्हा पिता र्स्व. जोहन उम्र 23 साल 2. घन सिंह गौरीया पिता मदन गौरीया उम्र 35 साल साकिनान अटल अवास मोहभट्ठा को पकडा गया। जिनके कब्जे से विभिन्न कंपनी के महगे 14 नग मोबाइल जिसमें ओप्पो, वीवो, रेडमी, मोटोरोला शामिल है। जिसकी अनुमानित किमत लगभग 100000 रूपये ( एक लाख रुपए) आंकी गई है। उक्त आरोपियो को मय मोबाइल के कब्जे में लेकर आरोपियो के विरूद्ध अपराध क्र. 260/2020, धारा 379 भादवि एवं 41 (1+4) जाफौ/379 भादवि के तहत विधिवत कार्यवाही की गई।
उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली निरीक्षक राजेश मिश्रा, प्र. आर. मोहित चेलक, प्र. आर. भुषण ठाकुर, आर. रविन्द्र तिवारी, आर. रामेश्वर मांडले, आर. लोकेश सिंह, आर. पंचराम घोरबंधे, आर. विक्रम सिंह, आर. राजकुमार भास्कर, आर. जगन्नाथ साहू, आर. रवि सिंह, आर. चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, आर. देवेन्द्र, आर. दौलत वर्मा एवं अन्य स्टाफ शामिल थे।