सड़क निर्माण में लगे छः वाहनों में माओवादियों ने की आगजनी
सुकमा जिले के कुकानार थाना क्षेत्र की घटना


जिया न्यूज़:-मनीष सिंग-सुकमा,
सुकमा:-माओवादियों की हिंसा व आगजनी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। सुकमा जिले में माओवादियों ने एक बार फिर सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहनों में आगजनी की है। जिले के कुकानार थाना क्षेत्र के भूसारास से कूकानार मार्ग में धनीकोरता गांव में 6 वाहनों को माओवादियों ने आग के हवाले कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक सड़क निर्माण कार्य में लगी गाड़ियो को माओवादियों ने देर रात लगभग 11 बजे के आसपास आग के हवाले कर दिया। नक्सलियों ने जिन वाहनों में आगजनी की है, उसमें 1 पोकलेन, 2 जेसीबी और 3 टिप्पर शामिल है। सुकमा पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने इस घटना कि पुस्टि की है।